नव वर्ष 3 जनवरी को दरभंगा पहुंचेगा कर्पूरी रथ, जेडीयू सुप्रीमो नीतीश के कृत्य को जन तक पहुंचाना है लक्ष्य

चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी होंगे सारथी, अति पिछड़ा बहुल गांवों से गुजरेगा रथ

संजय मिश्र,दरभंगा

निहायत ही योजनाबद्ध और तफ्सील से जेडीयू के रणनीतिकार विधानसभा चुनाव प्रबंधन में लगे हैं। नजर तमाम तरह के वोट बैंक को रिझाने पर टिकी है। अति पिछड़ा वर्ग को पार्टी हित में गोलबंद करने खातिर कर्पूरी रथ को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में गुजारने की तैयारी है। 3 जनवरी 2025 को कर्पूरी रथ दरभंगा पहुंचेगा।

रविवार 29 दिसंबर 2024 को जिला कार्यालय में जेडीयू नेताओं की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष गोपाल मंडल ने बताया है कि खुद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी रथ को लेकर दरभंगा आएंगे और जिले के अति पिछड़ा बहुल गांवों में घूमेंगे। सीएम नीतीश के विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराएंगे। गोपाल ने कहा कि अर्जुन के रथ के सारथी कृष्ण बने थे .. युद्ध जीतना था। चुनाव फतह करनी है .. बिहार को मजधार में नहीं छोड़ना है। लिहाजा कर्पूरी रथ के सारथी बन कर चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी आ रहे हैं। 4 जनवरी 2025 को भी रथ के जरिए लोगों को नीतीश गाथा सुनाई जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता जेडीयू जिला अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भोला नाथ महतो ने की।मंत्रना करने वालों में जिला अध्यक्ष गोपाल मंडल के अलावा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रमंडलीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद कामत मौजूद रहे। प्रासंगिक राय देने वालों में नागेंद्र मंडल, हरि प्रसाद मंडल, विजय जालान, राज कुमार दास, प्रमोद कुमार साह, श्रवण महतो, अनिल सहनी आदि शामिल थे।