भारतीय जनता पार्टी जिला की बैठक जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षता  में जिला कार्यालय में आयोजित हुआ।

 

दरभंगा । भारतीय जनता पार्टी जिला की बैठक जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी के अध्यक्षा में जिला कार्यालय में हुआ ।इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री मंगल पांडे,संगठन महामंत्री भीखु भाई दलसानिया,दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर,मधुबनी सांसद अशोक यादव, डॉक्टर धर्मशीला गुप्ता,नीतीश मिश्रा मंत्री बिहार सरकार, हरि सहनी मंत्री बिहारसरकार ,संजय सरावगी,जीवेश मिश्रा,आदि थे
अपने संबोधन में प्रभारी मंत्री मंगल पांडे ने कहा जगत जननी मां जानकी की नगरी में एम्स का शिलान्यास पर्व की तरह है ।13 नवंबर दरभंगा के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत होगी ।विकसित भारत में स्वास्थ्य सेवा में एक क्रांति आएगी ।बिहार की धरती पर यह दूसरे एम्स होगा जिससे 8 करोड़ से अधिक लोगों के लिए स्वर्णिम भविष्य और ऐतिहासिक विकाश की सौगात होगी ।पी एम मोदी जी द्वारा सहमति देने के बाद मिथिला में उत्साह ,कार्यकर्ता में जोश का माहौल को देखते हुए तैयारी की जा रही है इस कार्यक्रम में लाखों की संख्या उपस्थित होकर नरेंद्र भाई मोदी को स्वागत करेंगे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि यह शिलान्यास मिथिला की आकांक्षाओं की विजय है,यह एक ऐसा उपहार है जिससे पीड़ित शोषित ,वंचित को बेहतर स्वास्थ्य के लिए अब दिल्ली नहीं जाना होगा घर पर ही उत्तम स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध होगा जो विकसित भारत के संकल्प की विजय है ।
संगठन महामंत्री ने कहा सभी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक जनता को इस कार्यक्रम में लाए चाहे किसी दल से संबंधित हो और सरकार के विकास की जानकारी दे की प्रधानमंत्री मोदी  के संकल्प सभी के जीवन बेहतर हो जिसके लिए ओ कोई कसर नहीं छोड़ रहे आज गर्व की विषय है कि उनके कर कमलों से एम्स का शिलान्यास होगा ।
सभी कार्यकर्ताओं से दरभंगा सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि विकाश के क्षेत्र में ऐतिहासिक होगा ये कार्यक्रम ।।दरभंगा एम्स नई ऊंचाइयों को छुता रहेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगा।लाखों की संख्या में लोगों का आगमन होगा अपने प्रिय नेता का उद्बोधन को सुनने।मिथिला की धरती से होगा लाखों मरीजों का स्वास्थ सुधार।
मधुबनी के सांसद अशोक यादव ने कहा कि मिथिला की जनता के लिए अभूतपूर्व पल है ।ये शिलान्यास न केवल दरभंगा बल्कि आसपास के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्रांति लाएंगी।
सांसद धर्मशिला गुप्ता ने कहा विकसित भारत विकसित बिहार के संकल्प को साकार रूप देने का कार्य करेगी यह एम्स।
मंत्री नीतीश मिश्रा ने कहा  के आगमन पर नमन अभिनंदन वंदन ,उत्तर बिहार के कोने कोने से आयेंगे कार्यकर्ता के साथ आमजन ।पूरे मिथिला में ऊर्जा का प्रवाह हो रहा है इससे जन जन में एक नया उत्साह एवं आत्म विश्वास हो रहा है पार्टी के प्रति श्रद्धा बढ़ रहा है।
मंत्री हरि सहनी ने कहा कि 13 को दरभंगा में उत्सव का माहौल रहेगा ।
शंखनाद से गूंजेंगे एम्स की भूमि,जगह जगह होर्डिंग ,बैनर ,पार्टी झंडा ,गेट से पट जाएंगे मिथिला की भूमि,दरभंगा एम्स से बदलाव का प्रतीक है ,शहर विकसित होंगे ,व्यापार बढ़ेंगे,रोजगार मिलेंगे ,केंद्र सरकार का प्रयास है कि गरीब और माध्यम वर्ग के इलाज पर खर्च भी कम हो इलाज भी बेहतर मिले और इसके लिए दूर न जाना पड़े ।
नगर विधायक सह संचेतक संजय सरावगी ने कहा कि दरभंगा की धरती पर ऐतिहासिक होगा ये कार्यक्रम पर्व की तरह पूजनीय होगा ये कार्यक्रम अब गरीबों को इलाज के लिए भटकना नहीं होगा ।कम खर्च में इलाज की विश्वस्तरीय सुविधा का संचार होगा दरभंगा में चिर परिचित मांग की पूर्ति पर उत्साहित है दरभंगा के जनता ।माताओं बहनों बेटियों का सुख सुविधा सम्मान और बेहतर स्वास्थ्य डबल इंजन सरकार की बहुत बड़ी प्राथमिकता है ।सबसे अधिक जन शामिल होंगे ऐसा आशा आओ विश्वास है ।
पूर्व मंत्री सह जाले विधायक ने कहा कि आज दरभंगा कह रहा है कि मोदी का गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी ।बहुत रुकावट के बाद दृढ़ इक्षा शक्ति के कारण हुआ साकार रूप घर घर से भाग लेंगे जाले की जनता भाग लेंगे
जगरनाथ ठाकुर प्रदेश महामंत्री ने कहा सरकार आपके द्वार के तहत बेहतर स्वास्थ्य सुविधा कर रही है सरकार की शक्ति ,समर्पण और संकल्प की नई ऊर्जा का दरभंगा में प्रवाह हो रहा है।