लहेरियासराय थाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चार अपराधी किए गिरफ्तार
संजय मिश्र
दरभंगा
बुधवार का दिन लहेरियासराय थाना की पुलिस टीमों के लिए सुखद भरा रहा। पुलिस ने विभिन्न मामलों में चार अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। गबन के मामले में एक व्यक्ति और बैंक कस्टमर्स को निशाना बनाने वाले एक गिरोह के तीन लोगों को दबोचने में पुलिस कामयाब हुई है।
लहेरियासराय थाने के एसएचओ दीपक कुमार ने कहा कि करीब 2:15 करोड़ का गबन करने वाले नंदन नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वो कई लोगों से व्यवसाय के नाम पर पैसा लेने और चकमा देने में माहिर है। पूछताछ के क्रम में उसने कई राज उगले हैं।
एसएचओ ने बताया कि तिवारी गिरोह के तीन कुख्यात अपराधियों को दबोचने में थाने की एक अन्य टीम को कामयाबी मिली है। गिरोह के सदस्य बैंक में काम से आए महिला एवं बुजुर्ग पर नजर रखते थे। मौका देख ऐसे कस्टमर्स से निकासी की गई राशि झपट्टा मार छीन कर भाग जाते थे। उन्होंने बताया कि तीनों अपराधी का नाम कौशल पांडे, अक्षय पांडे एवं सनी कुमार है।
दीपक कुमार ने हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि कौशल पांडे का बेटा है सनी कुमार। बाप – बेटा मिलकर घटना को अंजाम देते थे। एसएचओ ने कहा कि अपराध के मामलों में बाप और बेटे की ऐसी दिलचस्प जुगलबंदी कभी कभार ही दिखती है।