आरजेडी के भविष्य तेजस्वी पधारे दरभंगा, किया पार्टी वर्कर्स से क्लोज्ड डोर संवाद

आरजेडी के भविष्य तेजस्वी पधारे दरभंगा, किया पार्टी वर्कर्स से क्लोज्ड डोर संवाद

आरजेडी के भविष्य तेजस्वी पधारे दरभंगा, किया पार्टी वर्कर्स से क्लोज्ड डोर संवाद

सर्वे में खुल कर हो रहा भ्रष्टाचार, नियम को सरल बनाए सरकार

संजय मिश्र

दरभंगा

आरजेडी के भविष्य और बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दरभंगा में डेरा जमाए हैं. 12 और 13 सितंबर को दो दिनी प्रवास में वे विनेबिलिटी का मंत्र समझा रहे हैं.

आरजेडी कल्चर के विपरीत ऐसा पहली बार होगा जब बिना शोर शराबे के जिले के तमाम अहम कार्यकर्ताओं से वे मंथन कर रहे हैं ताकि वर्ष 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जा सके.

बैठक से पहले तेजस्वी ने सर्किट हाऊस में प्रेस मीट कर संवाद यात्रा का मकसद बताया और नीतीश सरकार पर हमला बोला. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. नीतीश कुमार 20 साल से लगातार विशेष राज्य का दर्जा की मांग करते आ रहे हैं. लेकिन उनकी मांगे पूरी नही हो रही है. तेजस्वी ने कहा कि अब तो केंद्र सरकार ने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि एनडीए वोट बिहार के मतदाता से लेता. लेकिन यहां के जनता के साथ सौतेला व्यवहार करता है. तमाम मुद्दों को लेकर अभी कार्यकर्ता के साथ संवाद चल रहा है. उसके बाद जनता के बीच पूरी टीम के साथ उतरेंगे और बिहार के मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठाएंगे. बीते चुनाव में मिथिला के इस केंद्रीय भाग में चुनावी नतीजे उम्मीदों के हिसाब से नहीं आए. लेकिन हम कमजोर नहीं है. बिहार में सबकी फाइट हमसे ही होती है. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में चल रहे सर्वे में खुल कर भ्रष्टाचार हो रहा है. उन्होंने मांग की है कि सर्वे के नियम को सरल बनाना चाहिए.

बैठक का स्वरूप माइक्रो मैनेजमेंट जैसा है. नेताओं के बदले कार्यकर्ताओं को तरजीह देने और उनकी राय को पार्टी में तवज्जो मिलेगी. बैठक के सरंजाम को संभालने वाले आरजेडी नेता और जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने ये संकेत देते हुए बताया कि मकसद है बूथ स्तर पर पार्टी की पहुंच सशक्त हो. और यह टास्क कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पूरा हो. यही संदेश शीर्ष पार्टी नेता दे रहे हैं.

पार्टी नेता और अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान हुई चूक से सबक लिया गया है. परंपरागत सामाजिक आधार के विस्तार पर बल दिया जा रहा है और आरजेडी को सर्व ग्राह्य बनाने की चेष्टा है. पार्टी किसी समाज के प्रति अरुचिकर नहीं. और इसी ध्येय के साथ नए सामाजिक आधार को आरजेडी से जोड़ना परम लक्ष्य मानती है.

तय किया गया कि बैठक के सिलसिले में कोई पोस्टरबाजी नहीं की जाएगी. सिवाय कार्यक्रम स्थल के. पार्टी नेताओं में आपसी होड़ लेने की प्रवृति को दूर रखने के लिए ऐसा निश्चय किया गया. फिर भी कई होर्डिंग देखे गए. कार्यवाही को मीडिया ग्लेज से दूर रखा गया है.

दी गई जानकारी के मुताबिक पहले दिन यानि 12 सितंबर को बहादुरपुर, हायाघाट, केवटी, जाले और दरभंगा विधानसभा क्षेत्र के वर्कर्स ने तेजस्वी से संवाद किया. जबकि 13 सितंबर को दरभंगा ग्रामीण, बेनीपुर, गौरा बौराम, अलीनगर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता तेजस्वी को ग्राउंड रिपोर्ट से अवगत कराएंगे. आरजेडी का यह कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम पोलो ग्राउंड के ऑडिटोरियम में हो रहा है.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *