दरभंगा। विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बालूघाट मोहल्ला में शनिवार की देर शाम व्यवसाई के कर्मी से 8 लाख रुपए लूट काण्ड का 24 घंटे होने के बावजूद पुलिस को कोई सफलता अब तक नहीं मिली है। पुलिस व्यवसाई के स्टाफ से पूरी जानकारी लेने के बाद कई जगहों पर छापामारी की गई है। वहीं पुलिस कई सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा। बता दें कि शनिवार की देर शाम बाजार समिति के व्यवसाई पुरुषोत्तम जनरल स्टोर के मालिक दीनानाथ गामी अपनी दुकान बंद कर कलेक्शन की राशि अपने कर्मी के हाथ से नगर थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित घर भेजे थे। इस दौरान बालूघाट में अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर कर्मी शुभंकरपुर के अंशु कुमार से चाभी लेकर डिक्की में रखे 8 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि बदमाश कर्मचारी का पीछा बाजार समिति से ही कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सीधे आगे की ओर फरार हो गया। व्यवसाई दीनानाथ गामी के चाचा पूर्व विधायक अमरनाथ गामी सहित कई समर्थक मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। वहीं थानाध्यक्ष ने तकनीकि सेल की मदद से अनुसंधान शुरू कर दिया है। इधर सदर एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि नाकाबंदी करवा दी गई है, बहुत जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन करते हुए पैसा बरामद कर लिया जाएगा।