दरभंगा। वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने रविवार को मासिक अपराध बैठक की। इस दौरान विलंब से पहुंचे बिशनपुर थानाध्यक्ष अनोज कुमार का आधे दिन का वेतन रोक दिया गया। वहीं काम के प्रति लापरवाही बरतने वाले मब्बी थानाध्यक्ष, भालपट्टी थानाध्यक्ष और बहेड़ा सर्किल इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। कमतौल थाना क्षेत्र में गस्ती के दौरान पुअनि मो. जियाउद्दीन एवं सैफ चालक जयकांत लाल देव को मोहम्मदपुर बाजार में एक बैग सड़क पर गिरा हुआ मिला था। जिसमें 50,800/-रुपए एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज थे। व्यक्ति की तालाश कर सत्यापन के बाद रुपया सहित दस्तावेज सौंपा गया था। बेहतरीन कार्य के लिए दारोगा मो. जियाउद्दीन एवं सैफ चालक जयकांत लाल देव को प्रशस्ति पत्र एवं 2000 रुपए देकर पुरस्कृत किया गया। अपराध गोष्ठी के दौरान थानों में पूर्व से लंबित काण्डों की समीक्षा की गई। मार्च महीने में लंबित एवं निष्पादित काण्डों की समीक्षा की गई। वहीं मोटरसाइकिल चोरी, लूट, गृहभेदन का उद्भेदन करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा एससी/एसटी,पोस्को, सड़क दुर्घटना कांडो को निर्धारित समय के सीमा के अंदर निष्पादित करने का निर्देश दिया। त्वरित गति से निष्पादन हेतु कांड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट इश्तहार कुर्की को लेकर एवं विशेष, अति विशेष कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। आगामी लोकसभा चुनाव, ईद एवं रामनवमी पर्व को स्वच्छ, भयमुक्त, शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु जुलुस मार्ग का सत्यापन संवेदनशील स्थानों का चयन शांति समिति की बैठक, निरोधात्मक कारवाई, आसूचना का संकलन, अश्लिल संगीत एवं डीजे बजाने पर रोक, लाइसेंस की अनिवार्यता एवं जुलूस के शर्तों का अनुपालन, सोशल मीडिया की भूमिका, तेज धारदार शस्त्रों के प्रदर्शन पर रोक, चुनाव को प्रभावित करने वाले और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के अंतर्गत कारवाई एवं अधिक से अधिक की संख्या में बंध पत्र भरवाने, अवैध शराब बरामद की वाहन चेकिंग अभियान हेतु निर्देश दिया गया। मासिक अपराध बैठक के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य, ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा, सदर एसडीपीओ अमित कुमार, बिरौल एसडीपीओ मनीष चौधरी, बेनीपुर एसडीपीओ, ट्रैफिक डीएसपी अवधेश कुमार, लाइन डीएसपी, मुख्यालय डीएसपी, जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर सहित सभी थानाध्यक्ष उपस्थित थे।