दरभंगा। तालाब बचाओ अभियान और भारत-नेपाल कमला मैत्री मंच, दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान में बैठक तालाब बचाओ अभियान के संयोजक नारायणजी चौधरी के संयोजन एवं भारत-नेपाल कमला मैत्री मंच के संयोजक अजीत कुमार मिश्र के संचालन में मैथिली साहित्य परिषद् के प्रांगण में प्रो. विद्यानाथ झा की अध्यक्षता की गयी। बैठक में 15 बिन्दुओं का एक जल जन घोषणा पत्र-2024 तैयार किया गया। जिसमें संविधान की धारा 51-जी के अनुसार सभी नदियों, झीलों, जंगलों व वन्यजीवों का संरक्षण सुनिश्चित हो सहित 15 बिन्दुओं का उल्लेख किया गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि दरभंगा स्थित विभिन्न राजनितिक दलों के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी से मिलकर अनुरोध की जाय की वे अपने-अपने दल के कार्यकर्त्ता और उम्मीदवार से जल जन घोषणा के विषय पर और जल संकट के सवाल पर चुनावी सभा में जनता को संबोधन करें, ताकि यह एक राजनीतिक मुद्दा बन सके। वहीं उमेश राय और अजित कुमार मिश्र के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल 9 अप्रैल को पटना में सभी राजनितिक दलों के पदाधिकारियों से मिलकर इस जल जन घोषणा पत्र को अपने चुनाव घोषणा पत्र में शामिल करने के लिए अनुरोध करेगा। इस बैठक में प्रो. प्रेम मोहन मिश्र, प्रो. शारदा नन्द चौधरी, डॉ. अवनींद्र कुमार झा, डॉ. आर. बी. खेतान, डॉ. अशोक कुमार सिंह, कमलेश झा, अभिषेक झा, अमरनाथ चौधरी, इंदिरा कुमारी आदि उपस्थित थे।