कर्पूरी की विरासत के बहाने दरभंगा आरजेडी के तमाम बड़े नेता पधारे एक मंच पर
ललित ने की आयोजन के लिए कुमार गौरव की प्रशंसा
संजय मिश्र
दरभंगा
गुरुवार 23 जनवरी 2025 दरभंगा आरजेडी के लिए सुखद तस्वीर ले कर आया। कार्यक्रम दरभंगा के पंडासराय में। ऊंचे कद और प्रदेश राजनीति में अहम दखल रखने वाले आरजेडी नेताओं का जुटान। दरभंगा जिले के आरजेडी के ये जुगनू प्रफुल्लित हो जगमग करते नजर आए। अवसर आया आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला कार्यालय के उद्घाटन, मकर संक्रांति भोज वाले सियासी कर्म कांड और उससे ज्यादा महत्वपूर्ण कर्पूरी की विरासत को पास बनाए रखने पर विमर्श। एक दूसरे को नहीं सुहाने वाले एक मंच पर खिलखिलाने को विवश। और इस कारनामे का ब्रेन चाइल्ड बने आयोजनकर्त्ता कुमार गौरव। वे आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।
उनके प्रयास की सफलता इस बात में निहित है कि धुर विरोधी साझा स्वर व्यक्त करते रहे। उनमें कोई मलिन भाव नहीं। 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती है। झंझारपुर में सियासी संदेश देने वाला भव्य कार्यक्रम है जिसमें नई शक्तियों से लैस हुए तेजस्वी को शिरकत करना है। तेजस्वी के दौरे पर बड़ा ही हसीन गिफ्ट आया है गौरव की तरफ से। ललित यादव से कहां रहा गया। इस प्रयास खातिर, उन्होंने, मौके पर ही कुमार गौरव की प्रशंसा कर डाली। कहा, कुमार गौरव, पार्टी की मजबूती के लिए लगातार काम कर रहे हैं।
इस अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों की अध्यक्षता अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ कुमार गौरव ने की। मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री अली अशरफ फातमी ने कहा कि तेजस्वी यादव के आह्वान पर अति पिछड़े वर्गों को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से कर्पूरी जयंती समारोह में भाग लेने का आह्वान किया।
विधायक सह पूर्व मंत्री ललित कुमार यादव ने कार्यक्रम की सफलता के लिए, इसके आयोजक आरजेडी नेता कुमार गौरव को धन्यवाद देते हुए कहा कि दरभंगा में निश्चित रूप से उनके नेतृत्व में आरजेडी खास कर अति पिछड़ा, पिछड़ा और दलित वर्ग मजबूत हुआ है। पूर्व मंत्री ने कहा कि गौरव लगातार पार्टी की मजबूती के लिए काम करते रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित भीड़ से दिखाई दे रहा है। कुमार गौरव समेत अन्य अतिपिछड़ा नेता को इसके लिए आभार व्यक्त करना जरूरी है।
पूर्व विधायक भोला यादव ने कर्पूरी जयंती समारोह में दरभंगा की मजबूत भागीदारी का आह्वान किया। आरजेडी जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने हजारों की संख्या में दरभंगा के वर्कर्स को कर्पूरी जयंती समारोह में भाग लेने का आह्वान किया।
अति पिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद सहनी ने कहा कि पूरे बिहार के अति पिछड़ा अब सिर्फ तेजस्वी यादव के तरफ देख रहे हैं। अति पिछड़ा नेता डॉ कुमार गौरव ने जिस प्रकार का आयोजन किया है, अति पिछड़ो की गोलबंदी देखने को मिल रही है। अपने अध्यक्षीय भाषण में कुमार गौरव ने कहा कि पार्टी के भरोसे के अनुरूप अति पिछड़ा समाज को मजबूत करने की पूरी कोशिश की जा रही है। आज के कार्यक्रम से यकीन होने लगा है कि 2025 में तेजस्वी यादव की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। यह कार्यक्रम उद्घोष है कि पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक के साथ साथ सभी वर्गों के लोगों में आरजेडी के प्रति उत्साह है।उन्होंने 24 जनवरी को कर्पूरी जयंती समारोह फुलपरास में अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने का आह्वान किया। कहा कि 24 जनवरी के सुबह ही उनके नेतृत्व में कार्यकर्ता फुलपरास के लिए प्रस्थान करेंगे।
जमीन पर लोगों में तेजस्वी के प्रति जो विश्वास दिखाई दे रहा है उससे स्पष्ट है कि कुशासन की सरकार की हमेशा के लिए विदाई होगी। जिले में आरजेडी अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का आज कार्यालय खुला है। खुशी की बात है कि पार्टी के सभी नेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर एकजुटता का परिचय दिया है जिससे कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह बढ़ा है।
मौके पर अली अशरफ फातमी, अनील सहनी, अनिता महतो, उर्मिला ठाकुर, अरविंद सहनी, फराज फातमी, शत्रुघ्न यादव, सुवंश यादव, राजा पासवान, राम लखन पासवान, राजीव कुशवाहा, रईस अहमद सिद्दीकी, ओम प्रकाश खेरिया, दशरथ यादव, गोविंद साह, बिनोद भगत, पूनम मणि शर्मा, स्वाति देव, शोभा सहनी, पिंकी कुमारी, कांग्रेस नेता मिथिलेश चौधरी, चांद, हनुमान ठाकुर, सुशील यादव, रविंद्र नाथ सिंह चिंटू, अनिल झा, रेणु सहनी, शंभू सहनी, भोला सहनी, शंकर चौधरी, तारकेश्वर ठाकुर, संजय ठाकुर, देव किशुन ठाकुर, नट बिहारी मंडल, अशोक महतो, नीतीश कुमार यादव, अमरेश कुमार अमर, हरे राम लाल देव, रंजीत कुमार देव, वशिष्ठ नारायण यादव, रामबाबू लाल देव, महेश लाल देव, नीरज यादव, सुजीत गौरव, न्यूटन कुमार, यास्मीन खातून, बरकत अली, मुकेश प्रसाद निराला समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।