जिज्ञासुओं के बीच … द्वादश कर्म पर पत्रकार मोहन चन्द्रवंशी ने बांटे 125 आम के पौधे

ऐश्वर्य का भंडार होता है पिता .. पितृत्व भाव से समाज में विग्रह का होता है शमन – रविन्द्र नाथ सिंह सामाजिक कार्यकर्ता

दरभंगा । पर्यावरण संरक्षण के सरकारी रस्म अदायगी और ताम झाम वाले आयोजन आप बहुत देखते होंगे। ऐसे आयोजन को कवर करने वाले पत्रकार के लिए रूटीन समाचार ही होते हैं। लेकिन वही पत्रकार पौध रोपण को जब अपनी जिंदगानी के उथल पुथल भरे क्षणों का हिस्सा बना लेता है तो समाज की नजर जाती है .. पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा का उनमें संचार होता है। कुछ ऐसी ही पहल दरभंगा के एक पत्रकार कर रहे हैं। मोहन चंद्रवंशी नाम के पत्रकार ने अपने पिता के द्वादश कर्म पर 125 आम के पौधे बांटे हैं।

पत्रकार मोहन चन्द्रवंशी के पिता का 3 जनवरी 2025 को इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई थी। वैदिक कर्म कांड के साथ ही उनके द्वादश कर्म में 125 आगत अतिथियों को आम के पौधे बांटे गए। मोहन चंद्रवंशी ने कहा कि आम का पेड़ दे कर पर्यावरण संरक्षण का लोगों को संदेश दिया गया है। लेकिन यह भावुक लम्हों का गवाह भी बनेगा। यह कर्म पिता की भूलने न देंगी स्मृति … पौधे कहती रहेंगी जीवन संघर्ष की कहानियां।

मौके पर चन्द्रवंशी ने कहा कि पिता एक शब्द नहीं सम्पूर्ण दुनियां है, पिता के साया में सारा जहान है। पिता जब अपने बच्चों की हिफाजत के लिये उतर आता है तो वह महाशक्ति का अहसास कराता है।

मौके पर पहुंचे पूर्व जिला परिषद सदस्या गीता देवी ने कहा पिता शब्द ऐश्वर्य का भंडार होता है। पिता के रहते कोई गरीब नही होता और पिता की दुआ के बिना कोई अमीर भी नहीं होता। पितृत्व भाव के प्रसार से समाज में विग्रह का शमन होता है।

सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू ने कहा पिता पग पग पर साथ ही नही देता बल्कि जरूरत पड़ी तो ढाल बनकर अपने बच्चों की रक्षा भी करता है।

श्री चन्द्रवंशी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए याद दिलाया कि 5 नवम्बर 2022 को मां ने तन से साथ छोड़ दिया परन्तु मन से आज भी पग पग पर मार्गदर्शन और रक्षा करती हैं। माता के द्वादश कर्म पर भी 125 आम का पेड़ वितरण किया था और माता के प्रथम पुण्यतिथि पर भी 125 आम का पेड़ वितरित किया।

मौके पर जिला परिषद सदस्या गीता देवी, सामाजिक कार्यकर्ता रविन्द्र नाथ सिंह उर्फ चिंटू,सिरुआ गांव के समिति शुभंकर सिंह,लालबाबू,सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश कुमार,दीपक कुमार,इनसाइट दरभंगा संध्या दैनिक अखबार के प्रधान संपादक कौशल किशोर कर्ण,पत्रकार संजय कुमार, टिंकू कुमार,लक्ष्मण कुमार, अशोक लालदेव, संतोष दत्त झा,राजद नेता कुमार गौरव,बिनोद कुमार,जय बर्मा,मानवाधिकार हेल्प लाइन के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत कुमार,चंद्रमणि झा ,ग्रामीण राकेश चन्द्रवंशी,राधेश्याम चन्द्रवंशी,मुरारी चन्द्रवंशी,अमर चन्द्रवंशी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।