दरभंगा के विकास की झोली भरने आ रहे साहब! स्वागत की तैयारी को बेताव है प्रशासन
प्रगति यात्रा में 11 जनवरी को है सीएम का दरभंगा में पड़ाव, दो सौ से अधिक परियोजना का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
संजय मिश्र
दरभंगा
इन दिनों विकास की हलचल से स्पंदित है दरभंगा। कई महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स ऑपरेशनल हैं तो कुछ जंबो कार्य आकार लेने की दिशा में हैं। घोषित वायदे की झोली को भरने की कवायद है। लोगों के बीच उपहार नुमा कामों से आगे अब उद्योग और निवेश की चर्चा हो रही है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार 11 जनवरी को दरभंगा आ रहे हैं।
अपने लंबे कार्यकाल में वैसे तो नीतीश कुमार कई दफा दरभंगा आए। लेकिन इस बार की यात्रा का रंगत ही कुछ और है। समाहरणालय परिसर को सजाया संवारा जा रहा है। रंग रोवन अंतिम चरण में है। परिसर के अंदर के पार्क के पेड़ पौधों को पानी के फव्वारे से नहलाया जा रहा है। समाहरणालय के सामने की सड़क किनारे लगे पेड़ों की छटायी तो हुई ही है उन्हें पानी से नहलाया जा रहा है। सीएम का स्वागत कितने भव्य अंदाज में होगा उसका गुणा भाग नागरिक कर रहे। साथ ही इसके मकसद का लोग अनुमान कर रहे।
जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक प्रगति यात्रा के दौरान दरभंगा जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगभग 200 योजनाओं शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। वे दरभंगा शहर के अतिरिक्त सिंहवाड़ा और सिमरी में योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। दरभंगा नगर क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय बस पड़ाव विकसित करने और उसे एयरपोर्ट के सिविल एनक्लेव से जोड़ने के प्रस्ताव का स्थल निरीक्षण करेंगे। हराही झील के कायाकल्प हेतु स्थल निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नव निर्मित भव्य एसएसपी दफ्तर का उद्घाटन करेंगे। नए फ्लाई ओवर निर्माण के प्रस्ताव के लिए मुख्य पथों का अवलोकन करना शामिल है। समाहरणालय स्थित अंबेडकर हॉल में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।
प्रगति यात्रा के दौरान सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी में वृहद् आश्रय गृह का लोकार्पण, चन्द्रसार पोखर सौंदर्यीकरण का उद्घाटन , सिमरी पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन, नव निर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का उद्घाटन, सिमरी उच्च विद्यालय में रिमोट से जिले की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
डीएम राजीव रौशन, डीडीसी चित्रगुप्त कुमार, एसडीएम विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी लगातार तैयारी की मोनिटरिंग कर रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी भी लगातार समीक्षा कर रहे है।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की न्याय यात्रा से शुरू हुआ यात्राओं का सफर अभी प्रगति यात्रा तक पहुंचा है।