दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच और आईआईटी की स्थापना के लिए नीतीश कुमार से की आरजू – गोपालजी ठाकुर

सीएम ने पहल करने का सांसद को दिया ठोस भरोसा

संजय मिश्र
दरभंगा

अपने संसदीय क्षेत्र में विकास का सेहरा ओढ़े रहने की दरभंगा सांसद गोपालजी ठाकुर की
ललक परवान पर है। रुकने का नाम नहीं लेने को उन्होंने अपना बेंच मार्क बना लिया है। 27 दिसंबर 2024 को सांसद ने दरभंगा में पटना हाई कोर्ट की बेंच और आईआईटी की स्थापना की मांग की है। इस सिलसिले में जुम्मे के दिन दरभंगे के सांसद सह लोकसभा में बीजेपी के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने पटने में सीएम नीतीश से मुलाकात की।

एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में सीएम नीतीश कुमार से मिलने के बाद उन्होंने कहा कि इन दोनों महत्वाकांक्षी मांग और अन्य मसलों पर उनसे फलदायी बातें हुईं। सांसद ने सीएम के सकारात्मक और उत्साही रुख का जिक्र किया। प्रेस रिलीज जारी कर सांसद ने ध्यान दिलाया है कि भौगोलिक अवस्थिति के कारण दरभंगा उपयुक्त जगह है। मिथिला संस्कृति का इसे केंद्र माना जाता है। राज के समय दरभंगा को राजधानी का रुतबा हासिल रहा।

भौगोलिक स्थिति को देखते हुए यहां बेंच की स्थापना हो जाने से आमजनों को सहूलियत होगी। लोगों को आर्थिक बचत के साथ साथ समय और अन्य संसाधनों पर दवाब काफी कम हो जाएगा। बन रहे एम्स और एयरपोर्ट की देश के महत्वपूर्ण जगहों से कनेक्टिविटी बेंच और आईआईटी स्थापित करने खातिर आकर्षक पहलू बन जाते हैं।

सांसद गोपालजी ठाकुर ने अपने बयान में बताया है कि सीएम नीतीश की विकास करने की भूख इसमें मददगार साबित हो सकती है। सांसद ने बताया है कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने इस पर शीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है। सांसद ने सीएम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि नीतीश की सक्रियता से देश के विकास के मानचित्र पर दरभंगा और मिथिला आ गया है। नीतीश कुमार विकास के पर्यायवाची बन चुके हैं।

सासंद ठाकुर ने सीएम नीतीश से भेंट के दौरान विकास के विभिन्न मुद्दों पर उनका ध्यान आकृष्ट कराया। दरभंगा में एनआईटी, निफ्ट, सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय निर्माण जैसे मसले शामिल रहे। सांसद ने कोसी की विनाश लीला की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया। तटबंध बह जाने से भुभौल गाँव में मची तबाही से भविष्य में बचाव पर सोचने का आग्रह किया। कोसी नदी में गाद निस्तारण और पश्चिमी तटबंध को ऊंचा कर गंडोल तक टू लेन सड़क बनाना जरूरी बताया। सांसद की मानें तो सीएम ने हर मुद्दे पर यथाशीघ्र पहल करने का आश्वासन दिया है।