एक साल में इंडिया बन जाएगा दुनिया का तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था – निर्मला सीतारमन

एक साल में इंडिया बन जाएगा दुनिया का तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था – निर्मला सीतारमन

एक साल में इंडिया बन जाएगा दुनिया का तीसरी बड़ी अर्थ व्यवस्था – निर्मला सीतारमन

वित्त मंत्री की अध्यक्षता में क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का दरभंगा में आयोजन

दरभंगा समेत देश में कुल 25 बीसी मैक्स सेंटर का हुआ ऑनलाइन शुभारंभ

कुल 49137 लाभार्थियों को बांटे गए 1388 करोड़ रुपए का ऋण

महिला केंद्रित बजट से महिला नेतृत्व बजट की ओर देश

संजय मिश्र
दरभंगा

29 नवम्बर, 2024 के दिन इंडिया की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि एक साल में इंडिया दुनिया की पांचवीं बड़ी आर्थिक महाशक्ति से तीसरी बड़ी आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा. वित्त मंत्री ने जुम्मे के दिन दरभंगा में आयोजित क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन की अध्यक्षता में दरभंगा के राज मैदान में हुए क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम के दौरान दरभंगा समेत देश में कुल 25 बीसी मैक्स सेंटर का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया. इसके अलावा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में 49137 लाभार्थियों को 1388 करोड़ रुपए के ऋण बांटे गए.

वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री की अध्यक्षता में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया और एसबीआई द्वारा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे पहली बार दरभंगा आई हैं. बिहार पवित्र भूमि है और यहां की सेवा करने का सौभाग्य मिला है. ये महान लोगों की जन्म और कर्म स्थली है. उन्होंने कहा कि इंडिया के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतिम पंक्ति में खड़े गरीब व्यक्ति की सेवा को परम कर्तव्य मानते हैं. पीएम मोदी की दृष्टि साफ है. उनका मानना है कि गरीब, महिला, किसान और युवा विकसित भारत के ड्राइविंग फोर्स हैं. इसलिए इनका साथ देना आवश्यक है.

इस कार्यक्रम के द्वारा गरीब, किसान, महिला के लिए जितने भी कल्याणकारी योजना हैं, सभी को बैंकों द्वारा जो लाभ मिलना चाहिए, बैंकों के अधिकारियों द्वारा प्रयास किया गया है. बैंकों के सभी अधिकारियों ने पिछले लगातार चार महीना में गांव गांव जाकर हर परिवार के योग्य लाभार्थी को लाभ दिलाया है.

उन्होंने मखाना का जिक्र करते हुए कहा कि मत्स्य संपदा योजना पीएम के ड्रीम योजना का हिस्सा है. मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत बैंकों के माध्यम से मछुआरों को लाभ दिया जा रहा है. किसान क्रेडिट कार्ड के तहत खेतों में काम करने वाले किसानों के साथ साथ पशुपालक, मछुआरा, बकरी पालन करने वाले लोगों को लाभ दिया जा रहा है.

निर्मला सीतारमन ने कहा कि
पीएम का पहले जोर था महिला केंद्रित बजट बनाने का. लेकिन अब महिला नेतृत्व बजट बनाने की दिशा में देश चल पड़ा है.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि दरभंगा के राज मैदान में आयोजित इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य सरकार की योजनाओं को देश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना और उन्हें आर्थिक रूप से समर्थ बनाना है. आम जनता को एवं विभिन्न संस्थाओं को आर्थिक रूप से ताकतवर बनाकर ही भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने का प्रधानमंत्री के सपने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है.

इस अवसर पर विभिन्न बैंकों एवं संस्थाओं द्वारा स्टॉल और प्रदर्शनी का आयोजन कर विभिन्न रोजगारपरक गतिविधियों से आम जन को परिचित कराया गया. इस अवसर पर सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नवोन्मेष पहल करते हुए बीसी मैक्स का शुभारम्भ किया. बीसी मैक्स एक ऐसी सुविधा है जिससे एक ही स्थान पर बीसी एवं बैंक अधिकारी मिलकर सभी प्रकार की बैंकिंग सुविधाओं को आसानी से उपलब्ध करा सकते हैं. दरभंगा में 1 बीसी मैक्स सेंटर एवं देश में कुल 25 बीसी मैक्स सेंटर का वित्त मंत्री ने ऑनलाइन शुभारंभ किया.

कार्यक्रम के प्रारंभ में वित्त मंत्री ने जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी को पुरस्कृत किया. दोनो अधिकारियों को संस्कृत और मैथिली में लिखी संविधान की प्रति दी.

कार्यक्रम में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एमडी एवं सीईओ एम वी राव ने कहा कि जिले का अग्रणी बैंक होने के नाते सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया को इस कार्यक्रम के आयोजन की मिली जिम्मेदारी बैंक के लिए गौरव की बात है. राज्य के दस जिले में अग्रणी बैंक की भूमिका निभाते हुए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया सदैव नवोन्मेष पहल करते हुए तमाम बैंकिंग जरूरतों को आम जनता तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.

इसी के साथ सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने सीएसआर एक्टिविटी के तहत मेडिकल सुविधाओं से सुसज्जित एक एम्बुलेंस रेड क्रॉस सोसाइटी को प्रदान किया.

आउटरीच कार्यक्रम में बैंकिंग एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं द्वारा 25 स्टॉल लगाए गए हैं जो कि अगले तीन दिनों तक आम जनता के लिए खुली रहेंगी एवं उनके द्वारा वित्तीय एवं अन्य उत्पादों की जानकारी जनता से साझा किया जायेगा.

इस अवसर पर केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान, उप मुख्य मंत्री सम्राट चौधरी, सांसद गोपालजी ठाकुर, संजय कुमार झा, अशोक कुमार यादव, मंत्री, बिहार सरकार, हरि सहनी, विधान सभा सदस्य संजय सरावगी इस क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम में उपस्थित थे तथा क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम हेतु सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के पहल की सराहना की. साथ ही सीता देवी अध्यक्ष, जिला परिषद आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया. धन्यवाद ज्ञापन भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक सुरेन्द्र राणा ने किया.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *