दरभंगा में पैक्स चुनाव हुआ दिलचस्प, गैर राजनीतिक सियासत में गरमाहट की आहट

हरिपट्टी पैक्स पर टिकी नजरें, मतदान केंद्र को लेकर है विवाद

बूथ बदलवाने की आरजू लिए डीएम से मिला डेलिगेशन

डीएम ने कहा शीघ्र लिया जाएगा सहानुभूतिपूर्ण निर्णय

संजय मिश्र
दरभंगा

दरभंगा जिले में पैक्स चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई हैं. चुनाव को लेकर एक तरफ प्रशासनिक गतिविधियां काफी तेज हैं तो दूसरी तरफ चुनाव लड़ने के आकांक्षी वोटर्स की गोलबंदी में जुटे हैं. लेकिन लोगों की निगाहें हरिपट्टी पैक्स चुनाव पर जमी हैं.

हरिपट्टी पैक्स चुनाव रोचक हो गया है. यहां मतदान केंद्र बदलने की मांग पर शह मात का खेल जारी है. शुक्रवार को सिनुआर गोपाल गांव के स्कूल में मतदान केंद्र शिफ्ट करने की मांग लेकर एक डेलिगेशन डीएम से मिला. मिन्नत की गई कि सिनुआर गोपाल गांव का स्कूल वोटर्स के लिए सबसे अधिक सुविधाजनक रहेगा. यह जगह इलाके के मध्य में अवस्थित है.

चिरंजीव कुमर के नेतृत्व में डेलिगेशन ने डीएम को अवगत कराया कि हरिपट्टी पैक्स के अंतर्गत हरिपट्टी, सलहा, चक्का, सिनुआर गोपाल, खड़गपुर और गंगापट्टी गांव के वोटर्स आते हैं. इस समय मतदान केंद्र गंगापट्टी में है. जबकि वर्षों से हरिपट्टी में मतदान केंद्र रहा है. जहां शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराए जाते रहे हैं. अब हरिपट्टी के वोटर्स को क्षेत्र के एकदम दूसरे छोर स्थित गंगापट्टी के मतदान केंद्र पर वोट गिराने जाना पड़ेगा. वोट प्रतिशत गिरने की आशंका है.

चिरंजीव कुमर ने बताया कि डीएम ने डेलिगेशन की बातों को गौर से सुना. और भरोसा दिया कि शीघ्र ही सहानुभूतिपूर्ण निर्णय लिया जाएगा.

गौरतलब है कि चुनाव के प्रमुख दावेदार चिरंजीव कुमर का गांव सिनुआर गोपाल है. जबकि उनके प्रमुख प्रतिद्वंद्वी सुनील कुमार कुमर गंगापट्टी के निवासी हैं. चिरंजीव कुमर और हरि पासवान की अध्यक्षता में बूथ बदलने की मांग पर पोलो ग्राउंड में धरना भी दिया जा चुका है.