विनायक एनक्लेव अपार्टमेंट बनाने हेतु निदेशक ने भूमि पूजन किया।
दरभंगा। सोनकी रोड में बीएमपी तेरह के नजदीक विनायक एनक्लेव का भूमि पूजन हुआ। दरभंगा में अपार्टमेंट के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है ऐसे में उच्च स्तरीय और अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त विनायक एनक्लेव उनके सपनों का आशियाना साबित होगा।उक्त बातें इसके निदेशक नीतीश कुमार रॉय मीडिया से बात करते हुए कही। मैनेजमेंट की ओर से जानकारी देते हुए संजीव सिंह ने बताया कि दो और तीन बी एच के के फ्लैट लोगों के बजट में उपलब्ध होगा। बेसमेंट में स्टाफ के रहने की भी व्यवस्था रहेगी साथ ही बेसमेंट और ग्राउंड पार्किंग लोगों को उपलब्ध होगा। सिक्योरिटी, सीसीटीवी, टैरेस गार्डेन, जिम, चौबीस घंटे बिजली, पानी सहित कई सुविधाओं का लाभ लोगों को मिलेगा। आमस सड़क इस प्रोजेक्ट से महज दो सौ मीटर से भी कम है और चारों तरफ से सड़क की कनेक्टिवीटी इसकी खासियत है।
दरभंगा प्रोपर्टी हब कंपनी के द्वारा इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है यह बातें सीएमडी मोहन जी रॉय ने बताया। सुबह विधि विधान से निदेशक नीतीश कुमार रॉय ने भूमि पूजन किया। इस अवसर पर आलोक कुमार रॉय और बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट के अभिजीत सिंह और सँजीव सिंह एवं सेल्स से चंदन राजकुमार, डॉ अश्वजीत, राजेश कुमार रौशन, मनोज मुखिया, संतोष रॉय सहित दयाशंकर, मनोज, राजेश झा, रवि शंकर एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति सृष्टि फाउंडेशन के निदेशक जे पी पाठक की अध्यक्षता में हुई।