शिक्षकों का स्थानांतरण सरकार की सोची समझी साजिश:- रफीउद्दीन
दरभंगा।स्थानांतरण स्थगित करना सरकार की बहुत बड़ी और सोची समझी साजिश है। उक्त बातें बुधवार को विशिष्ट शिक्षक बनने के लिए सक्षमता पास शिक्षकों के बीच हुई औपबंधित नियुक्ति पत्र वितरण को लेकर बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रफीउद्दीन ने मीडिया से बात करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार नियोजित शिक्षकों के साथ उचित न्याय करने की बात करती है तो फिर नए तरह से नियुक्ति पत्र देने का अभिप्राय क्या है। ऐसे में हम शिक्षकों की सेवा को तोड़कर क्या दर्शाना चाहती है। सरकार से सवाल करते हुए कहा कि क्या हमारी वर्षों की सेवा नाजायज थी।
उन्होंने कहा कि आज पटना के गांधी मैदान से औपबंधित नियुक्ति पत्र देते हुए सीएम ने कहा कि जो जहां हैं वहीं पर बने रहते हुए राज्यकर्मी बनेंगे। जो घोषणा केवल चुनावी लॉलीपॉप है। यदि सरकार शिक्षकों का हितैसी है तो फिर सेवा निरंतरता, ऐच्छिक स्थानांतरण और प्रोन्नति आदि का लाभ देते हुए राज्यकर्मी बनाने की घोषणा करनी चाहिए। अन्यथा संघर्ष जारी रहेगा। सामने चुनाव को देख स्थानांतरण को रोककर केवल हमलोगों के साथ छलावा किया जा रहा है। सरकार केवल शिक्षकों को परेशान करने की नीति बना रही है। वर्ष 2015 में नियोजित शिक्षकों को 5200 का वेतनमान दिया गया। फिर भी एनपीएस का लाभ अब तक नहीं दिया गया। यह सब शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं तो और क्या है। हम हर हालात में अपनी संघर्ष के बदौलत सारी उचित सुविधा का लाभ लेकर रहेंगे।