गांधी मैदान कूच का पान समाज का उद्घोष, पोलो ग्राउंड की महती सभा में नेताओं ने भरी हुंकार,  आरक्षण मिलने तक संघर्षरत रहने का हुआ एलान

गांधी मैदान कूच का पान समाज का उद्घोष, पोलो ग्राउंड की महती सभा में नेताओं ने भरी हुंकार, आरक्षण मिलने तक संघर्षरत रहने का हुआ एलान

गांधी मैदान कूच का पान समाज का उद्घोष, पोलो ग्राउंड की महती सभा में नेताओं ने भरी हुंकार

आरक्षण मिलने तक संघर्षरत रहने का हुआ एलान

संजय मिश्र
दरभंगा

पान समाज मिले आरक्षण के हक को नकारे जाने से बिक्षुब्ध है। लगातार शांतिपूर्ण विरोध और सभाएं की जा रही हैं। रविवार 17 नवंबर 2024 को समाज के लोगों ने विशाल सभा आयोजित कर अपने आक्रोश का इजहार किया। नेताओं ने अप्रैल में पटना के गांधी मैदान कूच का उद्घोष किया। शक्ति प्रदर्शन कर सरकार को संकेत करने का इरादा है। सीधी सपाट भाषा में उनने – लेकर रहेंगे आरक्षण – के जज्बे का प्रदर्शन किया। कहा कि गांधी मैदान की सभा को ऐतिहासिक बनाने से पहले बिहार के तमाम जिलों में पान समाज की सभा कर ली जाएगी।

संगठन में दो फाड़ के बावजूद बिहार पान महादलित कोऑर्डिनेशन कमिटी पटना के तत्वाधान में पोलो ग्राउंड में बड़ी सभा आयोजित की गई। इसका उद्घाटन करते हुए बिहार सरकार के मंत्री मदन सहनी ने याद दिलाया कि बिहार के सीएम नीतीश ने ही पान समाज के उपाधि नाम तांती, ततवां को अपनी मूल जाति पान का प्रमाण पत्र एवं अधिकार दिया था। जिसे सुप्रीम कोर्ट ने तकनीकी आधार पर रद्द कर दिया है। मंत्री ने भरोसा दिया कि संसद के जरिए यह अधिकार फिर से बहाल किया जा सकता है। न्याय के साथ विकास करने वाली सरकार पान समाज के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ी है। समाज की आवाज को केन्द्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे केवटी के विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने कहा कि पान ही तांती, ततवां नाम से पुकारे जाते हैं, इसलिए इस समाज की भावना से बीजेपी नेतृत्व को अवगत कराया जायेगा। जरूरत पड़ी तो दिल्ली तक जाएंगे और इस मसले पर केंद्रीय नेताओं से बात करेंगे।

अति विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय ने कहा कि तांती, ततवां नाम से पुकारे जाने वाले लोग मूल रूप से अनुसूचित पान जाति ही हैं। जदयू प्रदेश महासचिव प्रोफेसर संतोष दास पान ने कहा कि हम पान हैं जबकि तांती, ततवां नाम से पुकारे जाने वाले हमारे संबंधी हैं। उन्हें मूल जाति पान का अधिकार नीतीश ने दिया था। और नीतीश सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए केंद्र सरकार के सहयोग से संसद से अधिकार दिलाएंगे। पान समाज एनडीए के साथ है और आगे भी रहेगा।

संतोष दास पान ने मौके पर कहा कि विधायक मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में एनडीए के नेता भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष -सह- मंत्री दिलीप जायसवाल और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात करवाते हुए पान के साथ तांती, ततवां का 1967 का बिल लागू करने का आग्रह है ताकि पान समाज मूल हक मिल सके। उन्होंने कहा कि राजनीतिक साजिश के कारण हमारा समाज अंतिम पायदान पर खड़ा है।

मंच पर विराजमान महंत महेश दास लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। डॉ राजीव पान, बनमनखी के मुकेश तांती, मधेपुरा के उपेंद्र शर्मा, रघुनंदन दास, दरभंगा जिला परिषद सदस्य सुजाता कुमारी, राजीव राजा, रजनी कांत लाल शर्मा ने सभा को संबोधित किया।

भुवनेश्वर लाल दास, विवेक कुमार पान, राजा कुमार दास, डॉ रंजीत कुमार, जय किशोर दास, महेश्वर दास, मनोज दास, माधव दास, अर्जुन दास, बनारसी दास जिला अध्यक्ष, बबलू दास, अनिल दास सहित हजारों की संख्या में पान समाज के लोग सभा में उपस्थित थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *