महाराष्ट्र में बनेगी भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार :- सांसद डा गोपाल जी ठाकुर

दरभंगा।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  तथा केंद्र की इंडिया सरकार की दूरगामी सोच के कारण आज आर्थिक सामरिक आंतरिक तथा हर मोर्चे पर भारत की प्रतिष्ठा देश ही नही बल्कि विश्व स्तर पर स्थापित हुई है। मोदी  की नितियों का ही परिणाम है कि पूरे महाराष्ट्र में भाजपा यहां की जनता की पहली पसंद है। यहां के लोगों ने फिर से महाराष्ट्र में भाजपा की सरकार बनना तय है।
दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा के सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने महाराष्ट्र के कांदिवली विधानसभा में एनडीए समर्थित भाजपा उम्मीदवार अमित भातखलकर के समर्थन में विभिन्न मोहल्लों और वार्डो में जनसंपर्क चलाने के बाद उपरोक्त बातें कही हैं।
आज रविवार को वार्ड 36 की नगर सेविका  रक्षा पाटिल के नेतृत्व में एक बैठक कर भाजपा उम्मीदवार के लिए चुनावी प्रबंधन के विभिन्न मुद्दो पर चर्चा की गई तथा विशाल मतों से जीत सुनिश्चित करने के लिए अनेक निर्णय लिए गए।
सांसद डा ठाकुर ने विभिन्न मोहल्लों में लोगों को अपने संबोधन में कहा कि कांदिवली विधानसभा में बिहार के मिथिला क्षेत्र सहित उत्तर पूर्व के मतदाताओं की बहुसंख्यक आबादी है और इस क्षेत्र के लोगों से बातचीत के क्रम में यह स्पष्ट हुआ कि इन मतदाताओं की पहली पसंद भाजपा है।
सांसद डा ठाकुर ने विधानसभा क्षेत्र के बीच महाराष्ट्र और केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि दोनों जगह एक समान सोच की सरकार का ही देन है कि कभी गुंडों और माफियाओं के आतंक की यहां तूती बोलती थी लेकिन आज चतुर्दिक शांति का वातावरण स्थापित हो चुका है।
सांसद डा ठाकुर ने कांदिवली विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का आह्वान करते हुए कहा कि इस चुनाव के बाद महाराष्ट्र मे भाजपा और इसका गठबन्धन दलों की सरकार बनना तय है इसलिए कांदिवली की जीत के अंतर को पूरे महाराष्ट्र में अव्वल बनाए।