विकास के नाम पर अवैध निकासी करने वाले मुखिया पर हो जल्द कारवाई:- पप्पू खान
दरभंगा। माले नेता पप्पू खान ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि भालपट्टी पंचायत में विकाश का काम वार्ड संख्या 13 मुख्य पी डब्लू डी सड़क से कब्रिस्तान जाने वाला रास्ते को ग्रामीणों के सहयोग से बनाना पड़ रहा है। भालपट्टी पंचायत के लोगों को समाजिक सहयोग से आने जाने के रास्ते को बनाया जा रहा है!बड़े अफ़सोस की बात है की लाखो रुपए की अवैध निकासी जिसका आरटीआई से रिपोर्ट प्राप्त है ।डीएम के द्वारा जांच टीम गठित किए महीना बीत जाने के बाद भी अभी तक जांच नही हो पाना प्रशासन पर सवालिया निशान है। दूसरी तरफ लाखों रुपया पंचायत के खाते में रहते हुए पंचायत का विकास नहीं होना बड़े शर्म की बात है ।
बिना काम के पैसा निकालने के लिए पंचायत मे फंड है और विकास के लिए नही!इस पूरी घटना पर दुख व्यक्त करते हुए
समाजिक कार्यकर्ता ने कहा की जल्द गबन के मामले मे कारवाई नही हुई तो हम लोग आंदोलन करने पर बाध्य होंगे ।मौके पर आले खान, सोहैल खान, मोनू खान, गोल्डन खान, नज्जम खान, सालेहीन खान, मुन खान, लड्डू खान आदि ने भी इस लूट पर चिंता व्यक्त किया।