स्टाफ बचत एवम साख स्वाबलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड , दरभंगा की 23 वीं साधारण आम सभा आयोजित किया गया।
दरभंगा।मिथिला क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक स्टाफ बचत एवम साख स्वाबलम्बी सहकारी समिति लिमिटेड , दरभंगा की 23 वीं साधारण आम सभा आज रविवार को सीतायन होटल सभागार मे प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । साधारण आम सभा का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन सेवानिवृत क्षेत्रीय प्रबंधक आनन्द मोहन दास ने किया । अपने उद्घाटन संबोधन मे उन्होने कहा कि समिति की स्थापना हुए 23 वर्ष से अधिक हो गया । मात्र एक लाख दस हजार की पूँजी से समिति की स्थापना हुई थी और आज इस समिति की कार्यशील पूँजी आठ करोड़ अस्सी लाख चौहत्तर हजार दो सौ चौहत्तर हो गई । रिजर्व सरप्लस दो करोड़ एक लाख अस्सी हजार छ सौ सतहत्तर हो जाना समिति का आर्थिक रुप से स्वाबलम्बन को दर्शाता है । समिति ने अपने सदस्यों को नौ करोड़ छब्बीस लाख से अधिक का ॠण वितरण कर कीर्तिमान स्थापित किया है । वित्तीय वर्ष 2023-24 मे 2896000:00 का लाभ अर्जित करना समिति के साउन्डनेस को दर्शाता है । किसी भी संस्था मे अगर ईमानदारी से काम होता है , तो इसी प्रकार संस्था को आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता । अध्यक्षीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए प्रदीप कुमार मिश्र ने कहा कि समिति के 615 सदस्य हैं । सदस्यों के द्वारा विभिन्न जमा योजनाओं के अन्तर्गत 17 करोड़ 60 लाख 81 हजार से अधिक निवेश किया गया । सदस्यों के हितों के रक्षार्थ समिति उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखाओं मे 11 करोड़ 51 लाख 92 हजार से अधिक का इनभेस्ट किया है ताकि सदस्य के माँग पर त्वरित भुगतान किया जा सके । समिति स्थापना काल से अभी तक लाभ अर्जित किया है । आम सभा को संबोधित करते हुए समिति के निदेशक धीरेन्द्र झा ने कहा कि किसी भी संस्था का पूँजी उसका मेम्बर होता है । यह समिति केवल दरभंगा जिला तक सीमित था, आज इसका उत्तर बिहार का 18 जिला है । आनेवाले दिन मे इसका कार्य क्षेत्र सम्पूर्ण बिहार होगा । हम सभी की ईच्छा शक्ति हो तो 615 सदस्य अगर एक एक मेम्बर बनायें तो शिघ्र हमारे समिति की सदस्य संख्या बढ़कर 1200 से अधिक हो जायेगा । आगे उन्होंने कहा कि जब स्टाफ को ॠण की आवश्यकता होती है तब वह समिति का सदस्य बनता है । हम बैंकर हैं , हमें स्वयं बचत की प्रवृति को विकसित करना होगा । हम देख रहे हैं कि स्टाफ को बैंक से ऋण लेने मे कितनी परेशानी हो रही है । समिति मे आधा अधूरा ॠण आवेदन आया और तुरंत ऋण चाहिए ऐसा नही चलेगा । कुछ सदस्य ऋण लेकर समय से नियमानुसार ऋण किस्त की अदायगी नही कर घोर अनुशासनहीनता बरत रहे हैं । ऐसे चूककर्ता ऋणी सदस्य पर समिति कानूनी कार्रवाई करने से अब परहेज नही करेगी । सभा को जगदीश ठाकुर , एम के शर्मा पूर्व निदेशक , कुमार शेखर उप महासचिव ऑफिसर फेडरेशन, भाष्कर कुमार सिंह, दोरिक महतो , निदेशक भोला पासवान, कमलेश कुमार, सुकेश झा , भानू प्रीति भारती , सरिता रानी , मो• मुन्शी , जाहिद हुसैन सिद्दीकी ने अपने संबोधन में सदस्य संख्या बढ़ाने पर बल दिया ।