शिक्षकों का नई स्थानांतरण में अनुमंडल का विकल्प हटवाने शिक्षक पहुंचे माननीय विधायक के द्वार।
दरभंगा। नई स्थानांतरण एवं पदस्थापन नीति से नाराज शिक्षकों ने रविवार को माननीय विधायकों का दरवाजा खटखटाते हुए अनुमंडल की बाध्यता समाप्त करने की मांग की। अहले सुबह से ही टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिलाध्यक प्रमोद मंडल के नेतृत्व में शिक्षकों को जत्था रविवारीय अवकाश होने के बावजूद जिला के कोने कोने तक घूमता रहा तथा विधायकों से अनुमंडल की बाध्यता हटाने की गुहार लगाया। शिक्षकों ने हायाघाट के विधायक रामचंद्र साहू तथा केवटी के विधायक मुरारी मोहन के आवास पर पहुंचकर उनसे शिक्षकों के पक्ष में आगे आकर राहत दिलाने की मांग की तथा ज्ञापन सौंपा। माननीय विधायकों ने भी शिक्षकों की मांग को ध्यान से सुनते हुए उसपर उचित पहल का आश्वासन दिए। मौके पर उपस्थित संघ के जिला प्रवक्ता धनंजय झा ने बताया कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री ने नियोजित शिक्षकों के मांग को देखते हुए पहल करके सक्षमता परीक्षा के माध्यम से सबको राज्यकर्मी का दर्जा देने का एक ऐतिहासिक कदम उठाए तथा उन्होंने मीडिया के माध्यम से सबको नजदीक में स्थानांतरण देने की बात भी कही लेकिन विभागीय पदाधिकारी मनमाने ढंग से शिक्षकों के ऊपर अनुमंडल की बाध्यता थोप कर सबको काला पानी की सजा दें रहे है। हमने माननीय विधायक जी के माध्यम से अपनी बात रख दी हैं अगर सुधार नहीं होती है तो आगामी 25 नवंबर को हम पटना स्थिति माननीय विधायक और विधान परिषद के आवास पर धरना देकर अपनी बात रखेंगे। उपरोक्त अवसर पर इनके अतिरिक्त उपदेश कुमार, रंजन पासवान ,मनीष राय ,मनीष कुमार , अविनाश कुमार आदि उपस्थित रहे।