13 नवंबर मिथिला के लिए होगा ऐतिहासिक — डा गोपाल जी ठाकुर

“दरभंगा एम्स” का शिलान्यास दिनांक 13-11-24 को देश के  प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी  के कर- कमलों से होना प्रस्तावित है।
इसी निमित्त आज बिहार सरकार के  स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडे ,भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया ,बिहार सरकार के  मंत्री मदन सहनी ,राज्यसभा के सांसद सह जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा , विधायक संजय सरावगी सहित वरिष्ठ एनडीए नेतागणों के साथ “एम्स स्थल” पहुँचकर प्रशासनिक अधिकारियों से तैयारियों के संदर्भ में विस्तृत चर्चा और कार्यक्रम स्थल का अवलोकन करने के बाद दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने उपरोक्त बातें कही।
मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा में  प्रधानमंत्री  का मिथिला परम्परानुसार भव्य एवं दिव्य स्वागत होने की बात बताते हुए सांसद डा ठाकुर ने कहा कि एम्स के निर्माण हो जाना से मिथिला का कायाकल्प हो जाएगा तथा प्राकृतिक आपदाओं से ग्रसित इस क्षेत्र से बेरोजगारी तथा पलायन जैसी समस्याओं का भी निदान होगा।
सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा में एम्स की अवधारणा को प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का का दूरगामी एवं प्रभावी फैसला बताते हुए कहा कि दरभंगा पूरे मिथिला क्षेत्र का केंद्र बिंदु है तथा नेपाल के सीमावर्ती जिलों एवं सिक्किम जैसे राज्यों का भी बेहतर इलाज के लिए लोगों को यहां सुगमता होगी।
सांसद डा ठाकुर ने 13 नवंबर के प्रस्तावित कार्यक्रम में लाखों लोगों की भागीदारी सुनिश्चित होने का दावा करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम को लेकर जिस तरह से लोगो में उत्साह है वह इस बात को साबित करता है कि बहुप्रतीक्षित इस शिलान्यास कार्यक्रम की सफ़लता अभी तक के सारे रिकॉर्ड को पीछे छोड़ देंगे।
मौके पर जिलाध्यक्ष जीबछ सहनी, पूर्व विधायक अमरनाथ गामी, उदयशंकर चौधरी, प्रेम कुमार रिंकू,विकास,विवेक चौधरी, आशुतोष झा, पुरुषोत्तम सिंह आदि मौजूद थे।