जेल में बंद अपराधी लॉरेंस पर अविलंब चले स्पीडी ट्रायल
संजय मिश्र
दरभंगा
जेल में बंद अपराधी लॉरेंस बिश्नोई की धमकी के मद्देनजर जाप नेता डा० मुन्ना खान ने केंद्र सरकार से सांसद पप्पू यादव को जेड प्लस सुरक्षा घेरा देने की मांग की है। उन्होंने मोदी सरकार से कहा है कि धमकी को लेकर बिहार के आम अवाम में चिंता की लहर फैल गई है। उन्होंने कहा है कि अपराध का सहारा लेकर जातीय नायक बनने की प्रवृत्ति लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए घातक है।
बुधवार को प्रेस रिलीज जारी कर जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष डा० मुन्ना खान ने आरोप लगाया है कि ऐसे अपराधी राजनीतिक संरक्षण की बदौलत फल फूल रहे हैं। समाज दहशत की आगोश में चला जाता है। जाप नेता ने गुजरात की राज्य सरकार और केंद्र सरकार पर अपराधी लॉरेंस बिश्नोई के प्रति सॉफ्ट होने का आरोप भी लगाया। उन्होंने मांग की है कि लॉरेंस के मामले में सरकार स्पीडी ट्रायल चलाबे। भाजपा शासित गुजरात के साबरमती जैसे हाई सिक्युरिटी जेल के सेल में बंद लॉरेंस आखिर अपना नेटवर्क देश-विदेश में कैसे चला पा रहा है?
आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई के लोगों ने एनसीपी के बड़े नेता की हत्या करने का दावा किया है। साथ ही फिल्म अभिनेता सलमान खान को भी इनने धमकी दे रखी है। और हाल ही में सांसद पप्पू यादव धमकी की चपेट में आए हैं।