दरभंगा । कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा के कई एन.एस.एस.इकाईयों ने दरभंगा जिलान्तर्गत भारत सरकार , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार “ये दिवाली माई भारत वाली” के तहत आज मंगलवार को बाजार की साफ-सफाई के साथ -साथ यातायात नियंत्रण पर आधारित विभिन्न स्थानों पर विभिन्न कार्यक्रम किये जिनमें शिक्षाशास्त्र विभाग,स्नातकोत्तर विभाग ,म.अ.र.लता संस्कृत कालेज दरभंगा एवं बाबा साहेव राम संस्कृत कालेज पचाढी ,दरभंगा के स्वयंसेवकों ने बढ चढ कर भाग लिया । My भारत के दरभंगा जिला नोडल पदाधिकारी डॉ त्रिलोक झा ने सभी लोगों को साफ -सफाई के महत्व को बताते हुए बाजार को स्वच्छ रखने का आग्रह किया । केएसडीएसयू के एनएसएस समन्वयक डॉ सुधीर कुमार झा ने स्वयंसेवकों एवं आम जनता से कहा कि बाजार, चिकित्सालय तथा ट्राफिक जोन में स्वच्छता सह जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर हम अपनी उपादेयता को समाज के सामने रख पायेंगे।उन्होंने कहा कि हम जनजागरूकता एवं सरकार द्वारा निर्धारित निर्देश को पालन करते हुए ही सड़क दुर्घटना से प्रभावित मृत्यु दर को रोक सकते हैं।मौके पर शिक्षाशास्त्र के निदेशक डा धनश्याम मिश्र ,शिक्षा शास्त्र के सभी शिक्षक,कार्यक्रम पदाधिकारी श्री पवन सहनी सहित करीब 50स्वयंसेवक उपस्थित थे।दरभंगा स्थित विभिन्न इकाईयों के स्वयंसेवकों एवं शिक्षकों ने अलग-अलग कार्यक्रम किये।
मौके पर सामाजिक संगठनों के सरोकारी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस आयोजन को सफल बनाने हेतु भारत सरकार ने बाबा साहेब राम संस्कृत महाविद्यालय पचाढ़ी के एन एस एस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ त्रिलोक झा को जिला नोडल पदाधिकारी बनाया गया है । विद्यार्थियों ने दीवाली पर अपने आस-पास , शहर ,गाव एवं समाजको स्वच्छ रखने का संकल्प भी लिया ।