दरभंगा। प्रेक्षागृह में जिलाधिकारी दरभंगा राजीव रौशन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को लेकर विकास मित्रों के साथ कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिलाधिकारी ने विकास मित्रों संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य है कि लोगों को घर-घर जाकर मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कार्यक्रम योजनाओं की जानकारी दे।
साथ ही इस योजना का लाभ 12 वीं पास युवक/युवतियों, जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हो और रोजगार की तलाश में हो, बिहार सरकार उन्हें प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है।
उन्होंने कहा कि रोजगार खोजने के दौरान भी आने में, जाने में एवं आवेदन करने की प्रक्रिया में राशि खर्च होती है,सरकार के द्वारा सहायता दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना के पात्र लाभुकों को लाभ दिलाने में विकास मित्र एक अहम भूमिका निभाएंगे। साथ ही उनकी व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी है कि अपने क्षेत्र अंतर्गत पात्र लाभुक को चिन्हित कर इस योजना का लाभ दिलाए एवं आपके क्षेत्र में एक भी पत्र लाभुक इस योजना से वंचित न रहे।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने विकास मित्र को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के वैसे 10 विकास मित्र जो अधिकतम लाभुक को मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ दिलाते हैं, उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त चित्रगुप्त कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।