दरभंगा।जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने मंडल कारा,पर्यवेक्षण गृह एवं बालगृह का निरीक्षण किया।
मंडलकारा में सचिव ने काराधीन बंदियों से मिलकर उनके रहन सहन, खान पान व स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। जुवेनाइल आरोपी के विषय में काराधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी बंदी जो अपराध के समय नाबालिग था और वह इस संबंध में साक्ष्य प्रस्तुत करता है तो उसके आवेदन को विधिक सेवा प्राधिकार को भेजा जाए।
मंडल कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक का निरीक्षण कर लीगल एड डिफेंस काउसिंल के असिस्टेंट एवं जेल पीएलवी को जरूरी दिशा निर्देश दिया।
सचिव श्री देव ने बालगृह एवं पर्यवेक्षण गृह में आवासित बच्चों से बात कर बच्चों के खान पान, शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य आदि का जायजा लिया।
उन्होंने चाइल्ड केयर होम्स के प्रबंधकों से बच्चों के सुरक्षा के बाबत जानकारी ली।
साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि आवासित बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए।
मौके मंडल काराधीक्षक स्नेहलता, लीगल एड डिफेंस के असिस्टेंट पिंकू कुमार यादव, सहायक मुन्ना दास आदि मौजूद थे।