दरभंगा रेलवे स्टेशन के सभागार में सांसद ने डीआरएम तथा अन्य अधिकारियों के साथ किया उच्चस्तरीय बैठक

दरभंगा।दरभंगा स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में तेज़ी से विकसित करने अमृत भारत योजना के अंतर्गत लहेरियासराय, सकरी स्टेशन के रूप विकसित करने के साथ ही मिथिला क्षेत्र के महत्व्पूर्ण रेल परियोजनाओं को समय से पूरा करने तथा रेलवे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी नए रेल लाइन की औपचारिकताओं को यथा शीघ्र पूरा करने रेलवे की जमीन पर नए उद्योगों का प्रयास विभिन्न रेलवे स्टेशन के आधारभूत संरचना को अत्याधुनिक बनाने जैसे दर्जनों मुद्दो को लेकर आज दरभंगा रेलवे स्टेशन के सभागार मे समस्तीपुर जोन के डीआरएम विनय श्रीवास्तव एवं अन्य दर्जन शीर्ष अधिकारियों के साथ आज दरभंगा के सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने एक समीक्षात्मक बैठक की एवं अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। इसके पूर्व सांसद डा ठाकुर ने डीआरएम तथा अन्य अधिकारियों के सात लहेरियासराय स्टेशन तथा वहां के निर्माणाधीन लोकास्ट ब्रिज का औचक निरीक्षण भी किया।
सांसद डा ठाकुर को डीआरएम विनय श्रीवास्तव आश्वस्त करते हुए कहा कि कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत लहेरियासराय स्टेशन का सभी निर्माण कार्य 31 मार्च तक तथा वहां का लोकास्ट ब्रिज 31 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा जबकि सकरी स्टेशन को 25 मार्च तक विकसित कर लिया जाएगा।
संसद डा ठाकुर ने रेलवे अधिकारियों को सकरी हसनपुर, लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर एवं लहेरियासराय से सहरसा रेलवे लाइन की सभा औपचारिकताओं को पूरा करने का निर्देश देते हुए कहा सकरी से हरीनगर, बाईपास काकररघट्टी स्टेशन पर जैसे रेल लाइन पर यथाशीघ्र ट्रेन को चालू करने का निर्देश देते हुए कहा कि दरभंगा स्टेशन से दिल्ली के लिए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन का प्रस्ताव देने, लहेरियासराय स्टेशन पर सभी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव करने, जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस का मनिगाछी में ठहराव करने जयनगर राउलकेला ट्रेन को प्रतिदिन चलाने देश के सभी प्रमुख तीर्थ स्थलों से दरभंगा स्टेशन को जोड़ने तथा दरभंगा से गुजरनेबली हर ट्रेन में मिथिला का प्रसिद्ध दही चुरा को नियमित करने का निर्देश देते हुए कहा कि इन मुद्दो पर यथा शीघ्र पहल किया जाए।
रेलवे के निर्माण कार्यों में व्याप्त अनियमितताओं पर सांसद डा ठाकुर ने रेलवे अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि दरभंगा में निर्माणाधीन आरओबी में गुणवत्ता से किसी भी हाल मे समझौता नहीं किया जाएगा। उन्होनें थलवारा एवं हायाघाट में चल रहे निर्माण कार्य तथा लहेरियासराय स्टेशन पर अधिकारियों व कर्मियों के लिए बने आवास की गुणवत्ता को असंतोषजनक बताते हुए कहा कि इसके लिए दोषी अधिकारी तथा संवेदक पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा के अशोक पेपर मील की सैकड़ों एकड़ की जमीन पर रेलवे विभाग के द्वारा नए उद्योग का प्रस्ताव भेजने का निर्देश देते हुए कहा कि इसके साथ ही रेलवे की खाली परी जमीन पर पर मखाना और मछली को उद्योग के रूप में शुरू करने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में रेलवे के महबूब आलम सहित अन्य अधिकारी तथा भाजपा नेता शामिल थे