दरभंगा।सामाजिक कार्यकर्ता सह युवा राजद महासचिव प्रकाश कुमार ने बहेड़ी नगर पंचायत के कार्यपालक

पदाधिकारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी बहेड़ी को प्रखंड मुख्यालय जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बने नाला टूट चुका है को लेकर आवेदन सौंपा।
श्री कुमार ने बताया कि बहेड़ी नगर पंचायत कार्यालय और प्रखंड मुख्यालय जाने में अधिकारी हो या आम जनता डर के साए में सड़क से गुजरते है ।

श्री कुमार ने बताया कि प्रखण्ड कार्यालय जाने वाले मुख्य सड़क के किनारे बने नाला टूट गया है जिससे आने जाने वाले लोगों को खतरा बना रहता है।जल्द टूटे हुए नाले को ठीक नही किया गया तो बड़ी घटना घट सकती है।इसी सड़क से सभी को जाना है लेकिन किसी अधिकारी और न ही कोई जनप्रतिनिधि का ध्यान नही गया।इतना ही नहीं कई बार गोदाम तक जाने वाले गाड़ी अनाज लेकर उस नाले में फस गया ।सभी अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने देखा कि फंसे ट्रक को जेसीबी से निकाला गया बावजूद किसी का ध्यान टूटे नाले पर नहीं गया। हर रोज कोई न कोई मोटरसाइकिल सवार इस नाले में दुर्घटना का शिकार होता रहा है।श्री कुमार ने आगे बताया कि जब इस संबंध में पी डब्लू डी के अधिकारी को फोन कर पूछा तो उन्होंने कहा कि यह सड़क समस्तीपुर जिला के अंतर्गत आता है जबकि कि प्रखण्ड दरभंगा जिला अंतर्गत आता है। दो जिला के बीच मामला फसा हुआ है।