37 जगहों पर सामुदायिक रसोई केंद्र  संचालित कर 51 हजार से अधिक लोगों को कराया जा रहा है भोजन

37 जगहों पर सामुदायिक रसोई केंद्र  संचालित कर 51 हजार से अधिक लोगों को कराया जा रहा है भोजन

दरभंगा । जिला आपदा प्रबंधन शाखा, दरभंगा द्वारा बताया गया है जिला के किरतपुर प्रखंड के झगरुआ तरवाड़ा, नरकटिया भंडरिया, कुबौल ढांगा, खैसा जमालपुर, जमालपुर, झगरुड़ा, किरतपुर,रसियारी साथ ही गौड़ाबौराम प्रखंड के आधारपुर, गौड़ामानसिंह, बौराम बघरासी, मानसरा तथा घनश्यामपुर प्रखंड के बुढैप इनायतपुर,लगमा एवं कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के ईटहर, उजवा सिमरटोका, तिलकेश्वर, सुघराईन,भिंडुआ एवं उसरी* पंचायत बाढ़ प्रभावित हो गया है।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 37 स्थलों पर सामुदायिक रसोई चलाई जा रही है, जिनमें कुल 51 हजार 152 बाढ़ प्रभावित लोगों को सुबह -शाम भोजन करवाया जा रहा है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के आवागमन के लिए 99 निःशुल्क नावों का परिचालन करवाया जा रहा है।
बाढ़ प्रभावित निष्क्रमित आबादी के बीच अब तक 10 हजार पॉलीथिन शीट्स का वितरण करवाया गया है।

03 हजार 850 बाढ़ राहत शिविर में रह रहे हैं। 12 बाढ़ राहत शिविर संचालित है।
जिलाधिकारी राजीव रौशन ने सभी संबंधित प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर निष्क्रमित आबादी के बीच बाढ़ राहत कार्य चलवाने एवं बाढ़ की स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *