दरभंगा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलीं प्रशांत किशोर से, समर्थन के लिए कहा शुक्रिया

दरभंगा जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष मिलीं प्रशांत किशोर से, समर्थन के लिए कहा शुक्रिया

पटना में जन सुराज के प्रेस कांफ्रेंस में लिया भाग, बेहतर सियासी विकल्प की कामना

ब्यूरो रिपोर्ट के साथ संजय मिश्र

गुरुवार 22 अगस्त 2024 को दरभंगा की सियासी उथलपुथल की धमक पटना में सुनाई दी. दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष सीता देवी और उपाध्यक्ष अरुणा झा ने पीके यानि प्रशांत किशोर की मुहिम को समर्थन देने का ऐलान किया है. पटना में हुए एक प्रेस कांफ्रेंस में इन दोनों महिला नेताओं ने इसका इजहार किया और पीके के हर कदम में साथ देने का वायदा किया.

इस अहम प्रेस कांफ्रेंस में जन सुराज से जुड़े पूर्व आई पी एस अधिकारी आर के मिश्र ने बताया कि दरभंगा जिला परिषद अध्यक्ष पद पर सीता देवी जन सुराज के समर्थन से 15 मार्च को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुईं और 21 अगस्त को दरभंगा जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर अरुणा झा जन सुराज के समर्थन से निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं. सीता देवी और अरुणा झा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पीके का आभार व्यक्त किया. इनने कहा कि जन सुराज अभियान और 2 अक्टूबर को राजनीतिक पार्टी की शक्ल लेने के बाद वे पीके के विचारों के साथ रहेंगी. सीता देवी ने भरोसा दिलाया कि बिहार को एक बेहतर राजनीतिक विकल्प मिलेगा. जबकि अरुणा झा ने मेनस्ट्रीम राजनीतिक दलों पर तंज कसते कहा कि प्रशांत किशोर का लोगों से गंभीर और सहज कनेक्ट देख सियासी गलियारों में हलचल सी मची है.

कहा गया कि 25 अगस्त को राज्य के कोने कोने से जन सुराज से जुड़ीं हजारों महिलाएं पटना के बापू सभागार में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक जन सुराज महिला सम्मेलन का हिस्सेदार होंगी. आधी आबादी उस दिन राजनीतिक इतिहास बनने की अनुगूंज सुनेंगी और सुनाएंगी.

2 अक्तूबर को जन सुराज के राजनीतिक दल का आकार लेने से पहले इस संगठन से जुड़े विभिन्न वर्गों की बैठकें लगातार पटना में आयोजित हो रही हैं. इसी कड़ी में 25 अगस्त का जुटान है.

प्रेस कांफ्रेंस में जन सुराज की महिला प्रवक्ता वीणा बेनीपुरी, सदफ इकबाल और प्रीति नंदनी ने बैठक के बारे में पत्रकार बिरादरी को जानकारी देते हुए बताया कि 25 अगस्त 2024 को सुबह 10 बजे से जन सुराजी महिलाएं यहां प्रशांत किशोर की उपस्थिति में मंथन करेंगी. राजनीति में महिलाओं की भागीदारी और महिलाओं से जुड़े सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी. लोगों की उत्सुकता होगी यह जानने की कि जन सुराज में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का कैसा रंग रूप होगा .. तो उस विषय पर निश्चय ही व्यापक चर्चा होगी.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *