अरुणा झा बनी जिला परिषद उपाध्यक्ष, झोली में निर्विरोध निर्वाचन

अरुणा झा बनी जिला परिषद उपाध्यक्ष, झोली में निर्विरोध निर्वाचन

जन सुराज खेमे में खुशी, समर्थक उपाध्यक्ष की जीत से जिप में मजबूत पकड़ का मंसूबा

संजय मिश्र
दरभंगा

बुधवार 21 अगस्त 2024 ने मेन स्ट्रिम राजनीतिक दलों में सिहरन पैदा कर दी है. जन सुराज की समर्थक कही जाने वाली अरुणा झा दरभंगा जिला परिषद के उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई हैं. पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार अम्बेडकर सभागार में जिला परिषद उपाध्यक्ष का चुनाव जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. इस दौरान 36 निर्वाचित जिला परिषद सदस्य उपस्थित हुए. अन्य सदस्यों के लिए 1 घंटे का इंतजार किया गया लेकिन निर्धारित समय तक केवल 36 सदस्य ही उपस्थित रहे. उसके बाद उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू की गयी.

इसके लिए निर्धारित 10 मिनट का समय तय था जिसमें केवल एक सदस्य अरुणा झा क्षेत्र सं-36, तारडीह ने अपना नामांकन दाखिल किया. जिलाधिकारी ने नामांकन पत्र की समीक्षा के उपरांत अरुणा झा को जिला परिषद उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया एवं जीत का प्रमाण पत्र सौंपा.

जीत के बाद नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष अरुणा झा ने जीत का श्रेय सभी जिला परिषद सदस्यों को दिया. उन्होंने कहा कि समर्थक सदस्यों की चट्टानी एकता, संघर्ष एवं लंबे न्यायिक प्रकिया के बाद यह ऐतिहासिक जीत मिली है. उन्होंने अध्यक्ष सीता देवी और सभी सदस्यों को जीत समर्पित करने की बात कही. विकास को गति प्रदान करना लक्ष्य बताया.

इस संघर्ष के सूत्रधार कहे जाने वाले जिप सदस्य धीरेन्द्र मिश्र “सीतल” एवं अवधेश यादव ने अरूणा झा को जिला परिषद् उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचन के लिए बधाई दी.

जिप सदस्य सागर नवदिया ने कहा जिला परिषद में पूर्व उपाध्यक्ष के भ्रष्टाचार के काले साम्राज्य का अंत हो गया है. उन्होंने आरोप लगाया कि फर्जी मुकदमे में झूठी गवाही देकर 2 सदस्यों को जेल एवं 16 सदस्यों पर मुकदमा करवाने की मुख्य साजिशकर्ता पूर्व उपाध्यक्ष रहीं. उनकी हालत ऐसे हो गयी कि चुनाव मैदान से पीठ दिखाकर भाग खड़ी हुई.

चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिप सदस्य हरिमोहन यादव, धर्मेंद्र झा, ललित पासवान, दिनेश राम, अमरनाथ शर्मा, अमित ठाकुर, धीरज झा, अजय यादव, पूनम मणि शर्मा, सुमित्रा देवी, आशा देवी, फूलबाबु लालदेव, हकीकुल, हबीबुल्लाह हाशमी आदि उपस्थित थे.

सदस्यों के उद्गार से इतर इस जीत ने सियासी पंडितों का ध्यान खींचा. कुछ समय पहले अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई सीता देवी की जीत का सेहरा जन सुराज ने लिया था. और अब उपाध्यक्ष का पद. हाल ही में दरभंगा में जन सुराज की जंबो बैठक हुई जिसमें तमाम प्रमुख दलों के कई नामचीन चेहरे देखे गए.

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *