राजीव के शासनकाल में कंप्यूटरीकरण को मिली तेज गति – असलम
संजय मिश्र
दरभंगा
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 80 वीं जयंती मनाई. मंगलवार को इस अवसर पर जिला कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी के नेतृत्व में नेताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मौके पर विचार गोष्ठी एवं पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी देश के महान सपूत थे. उन्होंने लोगों में आशा की किरण जगाई और अपने योगदान से उन्हें 21 वीं सदी का सुखद सपना दिखाया. मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, महिला सशक्तिकरण और नई शिक्षा नीति लाकर उन्होंने इंडिया में परिवर्तनकारी बदलाव लाया.
जिला उपाध्यक्ष असलम ने कहा कि राजीव गांधी ने कंप्यूटरीकरण को तेज गति दी. उनके इस सोच के कारण आज दुनिया में इंडिया के आईटी सेक्टर का दबदबा है. उन्होंने याद दिलाया कि जब अमेरिका ने इंडिया को सुपर कंप्यूटर देने इनकार कर दिया तो राजीव ने अपने देश के वैज्ञानिकों से सुपर कंप्यूटर विकसित करने की गुहार लगाई. इंडिया में काम करने वाले वैज्ञानिकों ने इसे चुनौती के रूप में लिया और – परम – नामक सुपर कंप्यूटर कम समय में बना डाला.
दरभंगा के पूर्व मेयर अजय कुमार जालान, उदयशंकर मिश्र, मनोज झा, दयानंद पासवान, परमानंद झा ने भी राजीव गांधी के योगदान को याद किया.
गोष्ठी को अधिवक्ता रीता मिश्र, पार्टी जिला महासचिव सुशील कुमार सिंह, नवीन कुमार, प्रिंस परवेज, चांद, उदित नारायण चौधरी, जयशंकर प्रसाद चौधरी, अंसार हसन, नसीम हैदर, पंकज चौधरी, शिवनारायण पासवान, बसंत झा, विशाल महतो, मिथिलेश यादव, शिवकुमार ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के दौरान पार्टी ऑफिस परिसर में नेताओं ने पौध रोपण किया.