विभिन्न मांगों के समर्थन में  इंसाफ मंच ने डीएम-एसएसपी कार्यालय के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन

विभिन्न मांगों के समर्थन में  इंसाफ मंच ने डीएम-एसएसपी कार्यालय के समक्ष किया जोरदार प्रदर्शन

दरभंगा।सदर प्रखंड क्षेत्र के भालपट्टी पंचायत में विकास की राशि के गबन करने वाले मुखिया पर मुकदमा दर्ज करने, जाले थाना कांड संख्या 103/24 और 104/24 में फँसायें गए निर्दोष ग्रामीणों को मुक्त करने, कमतौल थाना कांड 236/24 में निर्दोष को वीडियो फूटेज देखकर बड़ी करने,मतदान के दिन मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में घुसकर उत्पात करने वाले जाले विधान सभा के विधायक जीवेश मिश्रा पर मुकदमा दर्ज करने,लहेरियासराय थाना कांड संख्या 374/24 के अभियुक्त को अविलम्ब गिरफ्तार करने,

सदर थाना कांड 278/24 में फँसाये गए निर्दोष को बड़ी करने सहित अन्य मांगो के समर्थन में  इंसाफ मंच  दरभंगा जिला कमिटी के बैनर तले डीएम- एसएसपी कार्यालय के समक्ष विशाल प्रदर्शन किया। प्रदर्शन पोलो मैदान से इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद, इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम उर्फ पप्पू खां, ऐपवा जिला सचिव शनिचरी देवी, रानी सिंह अन्य नेताओं के नेतृत्व में निकाला गया जो लहेरियासराय टॉवर होते हुए समाहरनालय के मुख्य गेट पर जमकर नारे बाजी किये. मुख्य गेट पर मकसूद आलम पप्पू खां की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले ) राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि सदर प्रखंड के भालपट्टी पंचायत में विकास राशि का बंदरबाँट हुआ है।बीडीओ के जांच में राशि गबन सही करने की बात कही गई लेकिन प्रशासन  और जन प्रतिनिधि गठजोड़ से कार्रवाई के बदले लीपापोती का खेल जारी है.। जिला पदाधिकारी से ग्रामीण गुहार लगा रहें हैं कि लुटने वाले पर मुकदमा दर्ज हो।इंसाफ मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष नेयाज अहमद ने कहा कि देवरा बंधौली में भाजपा के जाले विधायक जीवेश मिश्रा मतदान केंद्र के वर्जित क्षेत्र में उत्पात मचाते रंगे हाथ पकड़ाये लेकिन कानून के राज में विधायक पर मुकदमा नहीं हो रहा हैं।जबकि निर्दोष ग्रामीण को मुकदमा में फँसा दिया गया।हम भाजपा विधायक पर मुकदमा और बेकसूर को बड़ी करने की मांग करते हैं। इंसाफ मंच के जिला सचिव मकसूद आलम पप्पू खां ने कहा कि पंचायत को लूट का अड्डा बना दिया गया हैं।अब लूट का राज नहीं चलेगा ।वरीय पुलिस अधीक्षक से इंसाफ मंच प्रतिनिधि मण्डल मिला ।प्रदर्शन को रंजन प्रसाद सिंह, शिवन यादव, अशोक पासवान, विनोद सिंह, धनराज साह, इनौस के नेता ओनम सिंह, सरफराज अंसारी, मो शौकत, मूर्तजा राईन, प्रो राहत अली, मिथलेश पासवान वार्ड 2 सिकंदर पासवान वार्ड सदस्य 3,रहमति बेगम,वार्ड 4, प्रेमलाल मंडल, वार्ड 6, सुजीत झा,वार्ड 9,गंगाराम चौपाल, वार्ड 12 बहादुर पासवान,वार्ड 13 राजाराम शाह, वार्ड 14 संजय ठाकुर, वार्ड 15 नौशाद आलम खां उर्फ़ गुड्डू, वार्ड 16 सोहेल खान, वार्ड 18 उप सरपंच प्रमोद सफी, शकुंतली देवी,सुनैना देबी, बिमल देबी, ललिता देबी, जयराम शर्मा, रामबाबू शर्मा, रामकृपाल शाह, गूगल शाह, महादेव शाह,अनिल शाह,वकील साहनी आदि ने भी सम्बोधित किया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *