सरकारी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जिला स्तरीय समन्वय बैठक का हुआ आयोजन

सरकारी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जिला स्तरीय समन्वय बैठक का हुआ आयोजन

दरभंगा ।आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषय पर सरकारी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ जिला स्तरीय समन्वय बैठक , अंबेडकर सभागार समाहरणालय दरभंगा में बैठक का आयोजन किया गया ।
जिला आपदा प्रबंधन एवं यूनिसेफ, बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप जीपीएस वीएस क तकनीकी सहयोग से आयोजित इस समन्वय बैठक में स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं जिले में कार्यरत संस्थाओं तथा विभागीय अधिकारियों ने विमर्श में हिस्सा लिया। आपदा जोखिम न्यूनीकरण संदर्भित समन्वय बैठक में संस्थाओं विभागों और मीडिया कि संबंधित भूमिका को रेखांकित किया गया और एक समन्वित कार्य योजना के तहत जिले में जोखिम न्यूनीकरण की संस्कृति विकसित करने पर बोल दिया गया। बैठक में बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप की ओर से जिला समन्वयक श्याम कुमार सिंह ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन देते हुए बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप की कार्य प्रणाली और क्रियाकलापों के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।इसके अलावे लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की ओर से संदीप  द्वारा आपदा के दौरान स्वच्छता के महत्व पर पीपीटी के माध्यम से प्रकाश डाला गया। बैठक में एक समन्वित कार्य योजना तैयार की गई जिसमें स्थानीय संस्थाओं के कर्मियों और स्वयंसेवकों के प्रशिक्षण और त्वरित आवश्यकता आकलन को मुख्य रूप से रखा गया। साथ ही विभागीय कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए भी कार्य योजना बनाने की बात की गई। जिले में गठित कोड समिति के माध्यम से सतत प्रशिक्षण एवं जागरूकता का कार्य किया जाएगा। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की बोर्ड से आपदाओं के दौरान स्वच्छता के महत्व और सुरक्षित व्यवहार पर जोड़ दिया गया और इसके लिए स्वतंत्र जागरूकता के कार्य योजना प्रस्तुत की गई। इस आलोक में बिहार इंटर एजेंसी ग्रुप की ओर से एक एक संयुक्त कार्य योजना प्रस्तुत की जाएगी ताकि समुदाय के बीच आपदा पूर्व तैयारी हेतु सतत कार्यक्रम चला रहे जीविका इस कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

बैठक में डीपीओ आईसीडीएस, सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई, पीएचइडी के प्रतिनिधि,सिविल सर्जन कार्यालय से डॉक्टर रवि और अग्निशमन विभाग से शशि भूषण  के अलावे जिले में कार्यरत लगभग 20 संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और रेसिलियंट दरभंगा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *