संजय मिश्र

दरभंगा

बिहार की राजनीति के शो मैन मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की सोमवार देर रात हुई जघन्य हत्या से राजनीति उबाल पर है. गठबंधन में शामिल तमाम दलों के नेता नीतीश सरकार की कानून व्यवस्था के मोर्चे पर नाकामी को लेकर हमलावर हैं. बुधवार 17 जुलाई को आरजेडी नेता और पूर्व स्पीकर उदय नारायण चौधरी दरभंगा आए और पीड़ित परिजनों को ढाढस बंधाया. बाद में लहेरियासराय सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. आए दिन होने वाली घटनाएं बताती हैं कि अपराधियों का मनोबल ऊंचा हो गया है जबकि नीतीश सरकार सोई हुई है. आम नागरिक सहमे हुए हैं. चौधरी ने कहा कि सरकार का अकबाल दिखता नहीं.

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या हो जाती है तो फिर आमजन में डर स्वाभाविक है. उन्होंने सीएम नीतीश से मांग की है कि नागरिकों की सुरक्षा वे सुनिश्चित करें. आरजेडी जिलाध्यक्ष उदय शंकर यादव ने मौके पर कहा कि सीएम की नजर कुर्सी बचाने पर लगी रहती है लिहाजा कानून व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई है. जंगल राज का राग अलापने वाले चुप्पी साधे हुए हैं.

बताते चले कि मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी का शव मंगलवार की अहले सुबह मिला. जिसके बाद इस घटना की सूचना स्थानीय लोगो ने पुलिस को दी. बुधवार देर शाम पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है.