लाभार्थी परेशान, संयुक्त बैंक खाता खोलने में आनाकानी कर रहे बैंक
संजय मिश्र
दरभंगा
सरकारी योजना का लाभ मिलने में अन्य बाधकों के अलावा बैंक का नाम जुड़ गया है। कई लाभार्थियों ने शिकायत की है कि संयुक्त खाता खोलने में कतिपय बैंक आनाकानी कर रहे हैं। समय पर खाता नहीं खुलने से सरकारी योजना की राशि नहीं मिल पा रही है। दरभंगा के डीएम ने जिले के अग्रणी बैंक के प्रबंधक को पत्र लिख कर सख्त नाराजगी व्यक्त की है। पत्र में कहा गया है कि संबंधित बैंक लापरवाही करेंगे तो उन पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
सामाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक नेहा कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मामला परवरिश योजना और प्रयोजन योजना से संबंधित है। उन्होंने स्वीकार किया कि कई पात्र लाभार्थी ने शिकायत की है। जिस कारण वे लाभ लेने से चूक जाते हैं। उन्होंने बताया कि लाभार्थी के साथ माता अथवा पिता के साथ संयुक्त खाता होना अनिवार्य है। इस तरह के खाते जीरो बैलेंस वाले होते हैं।