दरभंगा।आगामी 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी ने समीक्षात्मक बैठक की।
बैठक में उन्होंने कहा कि समाज में शांति व भाईचारा बहाल रखने में ग्राम कचहरियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। छोटे छोटे विवाद स्थानीय स्तर पर सुलझाने का यह निकटतम और सरलतम न्याय व्यवस्था है।
उन्होंने कहा कि ऐसे सुलह योग्य वाद जो ग्राम कचहरी में लंबित है और पक्षकारों के बीच सुलह समझौते की गुंजाइश है तो पक्षकारों को ग्राम कचहरी में बुलाकर समझौता करायें। समझौता पश्चात वाद को राष्ट्रीय लोक अदालत में निष्पादन के लिए तैयार करें।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ग्राम कचहरियों के सभी प्रतिनिधि स्थानीय और सामाजिक होते हैं तथा मामले के सभी पहलुओं को भलिभांति समझते हैं।
मामलों में स्थानीय पक्षकारों के होने से उनके बीच समझौता करना आसान होता है।
उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामलों में सुलह समझौता करायें।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने कहा कि गांवों में राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार-प्रसार करायें।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को कहा की लोगों को लोक अदालत के फायदों से अवगत करायें।
बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी सहित सभी प्रखंडों के पंचायती राज पदाधिकारी मौजूद थे।