लहेरियासराय में बने भवन में शिफ्ट हुए दोनों जिलास्तरीय थाने

काम काज का हुआ शुभारंभ, एसएसपी ने मौजूद रह कर बढ़ाया थानाकर्मियों का उत्साह

संजय मिश्र
दरभंगा

पोलिसिंग को चुस्त करने के लिए ग्रामीण एसपी के पद के क्रियाशील किए जाने के बाद दरभंगा पुलिस को दूसरा तोहफा मिल गया है. लहेरियासराय के हजमा चौराहे के निकट बने भव्य भवन में जिले के एससी एसटी थाने और महिला थाने को शिफ्ट कर दिया गया. एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी
ने कार्यारंभ करवाया और वहां मौजूद अधिकारियों एवं पुलिस बलों को शुभकामनाएं दी.

काम संभालने के बाद एससी एसटी थाने के इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने कहा कि मूल थाने (नगर थाना) में टैग रहने पर संसाधनों की कमी से जूझना पड़ता था. खुद को होने वाली परेशानी तो कुबूल थी लेकिन आने वाले पीड़ित को दिक्कत देख मन कचोटता था. इस नए भवन और परिसर में जरूरी सभी इन्फ्रास्ट्रक्चर हैं. शांत चित्त हो लोगों की सेवा करूंगा. अनिल कुमार ने कहा कि सिविल ड्रेस में जीने वाले मेरे परिजन किसी कष्ट में फसें तो जितनी पीड़ा हो सकती है उसी का अनुमान कर आम पीड़ितों को न्याय देने की कोशिश करता हूं.

उन्होंने बताया कि लहेरियासराय थाने में टैग रहने के दौरान महिला थाना को काम करने में दिक्कतें थी. अब यहां उन्हें काफी सहूलियत होगी.