दरभंगा।दो दिन पहले में बहेड़ी अंचल क्षेत्र के बलिगांव अंतर्गत सिरूआ गांव के दलित टोले में हुए अग्नि कांड के पीड़ित परिवारों में अभी भी दहशत है। उनका दुख बांटने मां शारदे पब्लिक स्कूल के संचालक मनीष सिंह मंगलवार को पहुंचे। उन्होंने हालचाल जाना और राहत सामग्री का वितरण किया। इससे पहले किसी संस्था द्वारा विकट परिस्थितियों में रह रहे दलित परिवारों की सुधि नहीं ली।

विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि अग्नि पीड़ित परिवार के मुखिया जगत पासवान,राज कुमार पासवान,फूलो पासवान,दसई सदा, रोदी सदा,मोजे पासवान,दुखी सदा,भोला सदा,पच्चू सदा की पत्नी, रीत लाल सदा,मंगल सदा,अनिल सदा,मिथिलेश सदा,लालन सदा,अनिल पंडित,श्याम सदा,धर्मेंद्र सदा,रुदल सदा, श्रवण सदा को सत्तू, नमक, साबुन, गमछा, कॉपी कलम का एक एक पैकेट बांटा गया।
संचालक मनीष सिंह, प्राचार्य विजय कुमार ठाकुर के हाथो सामग्री वितरित किया गया ।

बता दें कि बलिगाँव पंचायत के सिरूआ गाँव के धर्मसाइर दलित टोला में बीते रविवार को दोपहर 12 बजे आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए। इस कांड में लाखों रुपए की संपत्ति का भी नुकसान पहुँचा है। कई मोटरसाइकिल, बकरियाँ भी अग्निदेव की भेंट चढ़ गई। उक्त गाँव के जगन्नाथ पासवान के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। क्षण में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिसकी चपेट में आने से दर्जनों घर जल कर राख हो गया।

घर में रखे सभी सामान भी जल कर राख हो गया।जगत पासवान व शंकर पासवान की नयी दो मोटरसाइकिलें व पाँच बकरियाँ भी पूरी तरह जल गई।जगत पासवान के घर में रखे दो लाख नगद रूपये भी जल गए।शंकर पासवान की दुकान में लाखों रूपये की संपत्ति का भी नुकसान हुआ ।कई फायर बिग्रेड के घटनास्थल पर पहुँचने व ग्रामीणों के प्रयास से आग पर चार घंटो के बाद नियंत्रण पाया जा सका।इस अग्निकांड में प्रभावितों के घरों में रखे लाखों रुपए नगद के अतिरिक्त सभी कागजात भी जल गए हैं।आनंद पासवान जिसकी चार दिन पहले शादी हुई थी उसकी नव विवाहिता पत्नी का भी सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गया।

मौके पर मां शारदे पब्लिक स्कूल खैरा के शिक्षक नटवर झा, धर्मेश झा,अंजली झा सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।