कलयुग में किसी चीज को कोई गारंटी नहीं है सिवाय पीएम मोदी की गारंटी के, उक्त बातें दरभंगा सांसद सह भाजपा(एनडीए प्रत्याशी) डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कहा। वह रविवार को बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी के साथ संयुक्त रूप से दरभंगा संसदीय क्षेत्र के बहादुरपुर विधानसभा के हनुमाननगर प्रखंड के विभिन्न गांव में जनसंपर्क कर ग्रामीण से संवाद कर, उनका आशीर्वाद मांगा और 13 मई को कमल के निशान पर वोट डालने का अपील किए। उन्होंने कहा कि आजादी के पश्चात ये पहली सरकार है जो देश को वैश्विक स्तर पर मजबूत करने के साथ गांव, गरीब, युवा, किसान, महिला और वंचित वर्ग के उत्थान को समर्पित रहा है। भाजपा गांव-गरीब के लिए बड़े विजन और बड़े लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के शरीर का कण-कण और जीवन का पल-पल देश सेवा के लिए समर्पित है। सांसद ने कहा कि 2024 का ये चुनाव, भारत के स्वाभिमान को नई बुलंदी देने का चुनाव है। उन्होंने कहा जिसकी गारंटी ने आपका जिंदगी संवारा है, उसको वोट देना आप लोगो की जिम्मेदारी है।

सांसद ने कहा कि देश के विकास के लिए एक स्थिर और मजबूत सरकार कितनी जरूरी है, ये बिहार और देश के लोग बहुत अच्छे से जानते हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आप सभी जनता जनार्दन के आशीर्वाद से अध्यात्म और विकास के पथ पर चलते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा रहे है। विरासत के साथ विकास करना मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि परिवारवाद और भ्रष्टाचार वाली पार्टी के नेताओं को मोदी की गारंटी बेचैन कर रही है। सांसद ने कहा कि कांग्रेस और इंडी एलायंस का मूल मंत्र है- कांग्रेस और इंडी एलायंस की लूट, जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी। वहीं पीएम मोदी 2047 देश को तक ऊंचे मुकाम तक पहुंचाने एवं प्रत्येक देशवासी के खुशहाली के लिए चौबीस घंटे काम कर रहे है।

सांसद ने कहा कि मोदी का दरभंगा और मिथिला से विशेष लगाव है और वह इस क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते है। मिथिलावासियों के आर्थिक उन्नति के लिए मोदी सरकार ने मखाना अनुसंधान केंद्र को दो दशक बाद पुनः राष्ट्रीय दर्जा दिया, मखाना का जीआई टैग मिथिला मखाना के नाम से किया गया इसके अलावा इसके बेहतर विकास और ग्लोबल मार्केटिंग के लिए दस हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा की दरभंगा में आधारभूत संरचना का विकास भी तेज गति हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पीएमजीएसवाई योजना के तहत रिकॉर्ड सड़क एवं पुल का निर्माण हो रहा है। देश में महिलाओं को खुले में शौच से मुक्ति और रसोई में जहरीले धुएं से मुक्ति मिल चुकी है। गरीबों के सिर पर पक्की छत,पांच लाख तक मुफ्त में इलाज, प्रति व्यक्ति मुफ्त में पांच किलो अनाज, किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को छः हजार रूपए, पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत विभिन्न कामगारों को सहायता जैसे सैकड़ों योजना के माध्यम से समाज आर्थिक और सामाजिक रूप से उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा की मोदी सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया।

बिहार सरकार के मंत्री हरि सहनी ने कहा कि इंडी एलायंस के नेता निराधार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

मोदी जी ने पूरे देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है कि जब तक एनडीए है,आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता।कांग्रेस पार्टी ने हमेशा एससी/एसटी और ओबीसी के आरक्षण पर हमले किए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक मोदी है, तब तक ये एससी, एसटी और ओबीसी का हक छीनकर धर्म के आधार पर नहीं बांट पाएंगे। ये मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि हमारा रास्ता तुष्टिकरण का नहीं, संतुष्टिकरण का है। लेकिन, कांग्रेस और इंडी गठबंधन घोर तुष्टिकरण में जुटा हुआ है। 2024 के चुनाव में कांग्रेस ने जो मेनिफेस्टो जारी किया है, उस पर 100% मुस्लिम लीग की छाप है।

कांग्रेस का पूरा मेनिफेस्टो सिर्फ वोटबैंक को मजबूत करने के लिए समर्पित है। मोदी जी तुष्टिकरण को समाप्त करके, संतुष्टिकरण की ओर आगे बढ़ रहे है। श्री सहनी ने कहा कि ओबीसी वर्ग की सबसे बड़ी दुश्मन कांग्रेस है, जिसने ओबीसी से उनका हक छीन लिया। कांग्रेस ने सामाजिक न्याय की हत्या की है, संविधान की भावना को ठोकर पहुंचाई है, बाबा साहेब का घोर अपमान किया है। आज कांग्रेस की एक ऐसी सच्चाई देश के सामने आई है, जिसे सुनकर हर देशवासी सन्न हो गया है। हमारा संविधान साफ-साफ मना करता है कि किसी को भी धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।लेकिन कांग्रेस ने वर्षों पहले धर्म के आधार पर आरक्षण का खतरनाक संकल्प लिया था। वो अपने इस संकल्प को पूरा करने के लिए भांति-भांति के हथकंडे अपना रही है।

मंत्री श्री सहनी ने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी एवं दरभंगा में एनडीए उम्मीदवार गोपाल जी ठाकुर के पक्ष में लहर चल रही है। गोपाल जी ठाकुर रिकॉर्ड मत से दरभंगा सीट जीतेंगे। उन्होंने लोगों से शत प्रतिशत मतदान करने का अपील किए ।