दरभंगा।बहेड़ी अंचल क्षेत्र की बलिगाँव पंचायत के सिरूआ गाँव के धर्मसाइर दलित टोला में रविवार को दोपहर 12 बजे आग लगने से दर्जनों घर जलकर राख हो गए। इस अग्नि कांड में लाखों रुपए की संपत्ति का भी नुकसान पहुँचा है।कई मोटरसाइकिल, बकरियाँ भी अग्निदेव की भेंट चढ़ गई।बता दें कि उक्त गाँव के जगन्नाथ पासवान के घर में अज्ञात कारण से आग लग गई। क्षण पलक में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।जिसकी चपेट में आने से आनंद कुमार, फूलो पासवान, जगत पासवान, शंकर पासवान, सिकंदर पासवान, दसंई सदा, दिलीप सदा, जीत सदा विजेंद्र सदा, रौदी सदा, उपेन्द्र सदा, लालू सदा, राम सदा, पवन पासवान, रामदेव पासवान, ललन सदा, वैद्यनाथ सदा, मंगल सदा, अनील सदा, पांचू सदा, श्रवण सदा, मिथिलेश सदा, रामगुलाम पंडित, महादेव पासवान, गौरी पासवान, रामू पासवान, मुकेश पासवान, धविन सदा, गणेशी पासवान, मौजे पासवान, सूरज पंडित, हरेराम पंडित, अनील पंडित, मानू पंडित, डोमा पंडित, जयकिशोर पंडित, सुनील पंडित, अमित पासवान, मन्नू पासवान, श्याम सदा, राहुल सदा, गुलशन सदा, गौतम सदा व शिवशंकर पासवान सहित दर्जनों लोगों के घर जलकर राख में तब्दील हो गए।घर में रखे सभी सामान भी जल गया।जगत पासवान व शंकर पासवान की नयी दो मोटरसाइकिलें व पाँच बकरियाँ भी पूरी तरह जल गई।जगत पासवान के घर में रखे दो लाख नगद रूपये भी जल गए।शंकर पासवान की दुकान में लाखों रूपये की संपत्ति का भी नुकसान हुआ है।स्थानीय पंचायत समिति सदस्य राणा शुभंकर सिंह व सामाजिक कार्यकर्ता भूषण ठाकुर ने अंचलाधिकारी व थानाध्यक्ष को घटना की जानकारी दी।कई फायर बिग्रेड के घटनास्थल पर पहुँचने व ग्रामीणों के प्रयास से आग पर चार घंटो के बाद नियंत्रण पाया जा सका।इस अग्निकांड में प्रभावितों के घरों में रखे लाखों रुपए नगद के अतिरिक्त सभी कागजात भी जल गए हैं।आनंद पासवान जिसकी चार दिन पहले शादी हुई थी उसकी नव विवाहिता पत्नी का भी सभी सामान क्षतिग्रस्त हो गया।इस बीच घटनास्थल से मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी ने जिला पदाधिकारी को मोबाईल से अग्निकांड की विभीषिका की जानकारी दी।जिलाधिकारी राजीव रौशन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर दो बड़ा फायर बिग्रेड भेजा।साथ ही अंचलाधिकारी को भी घटनास्थल पर क्षति का आकलन कर क्षतिपूर्ति अनुग्रह अनुदान देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया।श्री चौधरी ने मांग की है कि प्रभावितों के घरों में रखे आधार कार्ड, बैंक पासबुक, निर्वाचन पहचान पत्र के जल जाने के कारण सहायता राशि देने में परेशानी होगी इसलिए विशेष कैंप लगाकर वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।अंचलाधिकारी धनश्री बाला व थानाध्यक्ष वरूण कुमार गोस्वामी घटनास्थल पर दल बल के साथ उपस्थित हैं।