दरभंगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश सह मंत्री सह ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के पूर्व छात्रसंघ महासचिव उत्सव पराशर ने नगर कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि विगत कई महीनों से प्रदेश में शिक्षा विभाग के द्वारा मनमानापन करने के कारण विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता खतरे में नजर आ रही है। शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों के लगातार तानाशाही एवं अड़ियल रवैये के कारण आज प्रदेश भर में अराजक सी स्थिति बन गई है। प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति होने के नाते महामहिम राज्यपाल ही केवल दिशानिर्देश देने का अधिकार रखते हैं एवं यूजीसी भी कई निर्णयों में यह स्पष्ट कर चुकी है कि सरकार विश्वविद्यालयों में वित्तीय सहायता देने के नाम पर उसकी स्वायत्तता को खत्म नहीं कर सकती। महामहिम प्रदेश के संवैधानिक प्रमुख होते हैं, लेकिन उनके आदेश को भी शिक्षा विभाग के बेलगाम अधिकारी नहीं मान रहे हैं ऐसे में पूरे प्रदेश की गरिमा देश भर में हास्यास्पद बन गई है।