दरभंगा। पूर्व विधायक सह दरभंगा बार एसोसियेशन के पूर्व महासचिव स्वर्गीय रामाश्रय राय उर्फ बच्चा बाबू को उनकी पुण्यतिथि पर दरभंगा बार एसोसियेशन भवन में वकीलों ने सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अधिवक्ता अरुण कुमार चौधरी ने कहा कि बच्चा बाबू की न्यायपालिका, कार्यपालिका और विधायिका पर समान पकड़ थी। बच्चा बाबू कर्मवीर योद्धा थे और कानून के विज्ञ अधिवक्ता के नाते समाज में अपनी गहरी पैठ बनाए हुए थे। मौके पर सुशील कुमार झा, बिरेन्द्र कुमार सिंह, चन्द्रधर मल्लिक, अशोक कुमार मिश्र, माया शंकर चौधरी, उज्जवल गोस्वामी, हीरानंद मिश्र, कुमार उत्तम, कुमार सनोज, रमणजी चौधरी, रामवृक्ष सहनी, संतोष कुमार सिन्हा, बुलन कुमार झा, नीतीश कुमार, श्याम कुमार झा, अनिता आनंद, किरण कुमारी, अधिवक्ता लिपिक बिनय कुमार झा, मुरारी यादव आदि उपस्थित थे।