दरभंगा। 14 से 21 अप्रैल तक मनाए जा रहे अग्नि सुरक्षा सप्ताह के तहत स्थानीय बिहार अग्निशमन सेवा केंद्र, दरभंगा द्वारा प्रभातफेरी सह जागरूकता कायर्क्रम का आयोजन किया गया। सहायक अनुमंडल अग्निशमन अधिकारी शशि भूषण सिंह के नेतृत्व में निकाले गए प्रभातफेरी सह जागरूकता कार्यक्रम में अग्निशमन कर्मी रास्ते में राहगीरों के बीच पम्पलेट बांटकर आग से सुरक्षा एवं बचाव के लिए क्या क्या उपाय करना चाहिए उस की जानकारी दे रहे थे। यह प्रभातफेरी फायर ब्रिगेड कार्यालय, कामेश्वर नगर से निकाली गयी जो स्टेशन रोड, दोनार चौराहा, नाका पांच, मिर्जापुर चौराहा होते हुए पुन: दरभंगा अग्निशमन केंद्र पहुंची।इस प्रभातफेरी में अग्निशमन गाड़ियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। इस क्रम में प्रधान अग्निक मनीष कुमार, अग्निक गंगाराम पासवान, राज कुमार गुप्त, अग्निक चालक गोविंदा राय, जय प्रकाश कुमार, दीपू ओझा आदि ने डेमो भी प्रदर्शित किया।