दरभंगा। सिमरी थाना क्षेत्र के राष्टÑीय उच्च मार्ग-27 पर शोभन के पास बस और ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। पांच लोगों को डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य घायलों का ईलाज स्थानीय स्तर पर करने के बाद छोड़ दिया गया है।

बताया जाता है कि सोमवार की दोपहर बिहार पथ परिवहन निगम की बस पटना से दरभंगा आ रही थी। तेज रफ्तार में बस शोभन के पास जैसे ही पहुंची हाईवा ट्रक में जोरदार टक्कर हुई।

टक्कर के बाद हाईवा ट्रक सड़क के नीचे पलट गई, वहीं बस भी सड़क के नीचे चली आई। यदि बस पलट जाती, तो बड़ी घटना हो सकती थी। स्थानीय लोगों और सिमरी थाना की पुलिस की मदद से गंभीर स्थिति में घायल पांच लोगों को डीएमसीएच में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घायलों में नेपाल देश के लहान के रहने वाले रामशरण चौधरी के पुत्र राहुल कुमार चौधरी, मधुबनी जिला के भैरव स्थान थाना क्षेत्र के काकोर निवास ए. नारायण महतो के पुत्र अर्जुन महतो, डेहरी आॅन सोन के रहने वाले फिलहाल पटना जिला के

दानापुर में किराए के मकान में रह रहे हरिनारायण प्रसाद के पुत्र विकास कुमार, भोजपुर के रहने वाले राहुल पांडेय एवं मधुबनी जिला के झंझारपुर तमौरा गांव की रहने वाली कैलाश ठाकुर की पत्नी सरस्वती देवी के रूप में पहचान हुई है।

नेपाल देश के रहने वाले राहुल कुमार अपनी बहन को वैशाली जिला के हाजीपुर से ससुराल से लेकर नेपाल जा रहे थे। वहीं अर्जुन महतो भी अपने छोटे भाई की शादी के लिए बहन जो दिल्ली से से चलकर पटना पहुंची थी, उन्हें लेकर घर लौट रहे थे। उल्लेखनीय है कि डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में अत्यधिक घायल नेपाल देश के रहने वाले राहुल कुमार जमीन पर बैठकर इलाज करवा रहे थे। इमरजेंसी वार्ड में बेड खाली नहीं था। जबकि दुर्घटना में घायल मात्र पांच व्यक्ति ही डीएमसीएच पहुंचे थे।