चले चलो हम बूथ चलें
लोकतंत्र मजबूत करें।
बिना लोभ, लालच और भय के,
हक से हम मतदान करें।
चलो मतदान करें ।

हम जनता की शक्ति ही,
लोकतंत्र का गौरव है ।
हर एक मत से, देश में आती,
सुख और समृद्धि है।
लोकतंत्र के पावन पर्व में
हम सब मिल योगदान करें।
चलो मतदान करें।

हम भारत की जनता से ही,
देश में प्रभुता आती है।
न्याय, समानता और समाज में,
भाई- चारा छा जाती है ।
घर से निकलें बाहर हम सब,
अपना गुप्त मतदान करें।
चलो मतदान करें।

पंकज कुमार सिन्हा
बाल संरक्षण पदाधिकारी
दरभंगा