दरभंगा। सदर प्रखंड के भालपट्टी पंचायत के नैनाघाट मे चोरों का तांडव देखने को मिला। वार्ड-17 में एक ही रात में तीन घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। पूर्व डीएसपी मरहूम शमीउर रहमान और वर्तमान में जेल पुलिस इकबाल खान, एसआई राहत हुसैन खान के घर को निशाना बनाया गया। जिसमें लाखों के जेवरात सहित अन्य कई कीमती सामान ले जाने में चोर सफल रहे। इंसाफ मंच के नेता पप्पू खान ने कहा कि चोरों का चेहरा सीसीटीवी कैमरे में कैद है। उन्होंने कहा भालपट्टी थाना क्षेत्र में इन दिनों स्थानीय पुलिस की गस्ती नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ गया है और गस्ती ठीक से नहीं होने के कारण इस तरह की घटनाओ में बढ़ोतरी हो रही है। चोरी की सूचना देने पर भी भालपट्टी थाना पुलिस समय पर घटनास्थल पर नहीं पहुंचती है। लिखित आवेदन दिए जाने के बाद ही पुलिस पहुंचती है। वरीय पदाधिकारी से मांग करते हुए करते हुए उन्होंने कहा गस्ती व्यवस्था में बदलाव लाने और चोरों की धड़पकड़ की कारवाई में तेजी लाने की आवश्यकता है।