नीतीश चाचा नहीं पलटते तो 10 लाख नौकरी का वादा हो जाता पूरा : तेजस्वी।

नीतीश चाचा नहीं पलटते तो 10 लाख नौकरी का वादा हो जाता पूरा : तेजस्वी।

दरभंगा। जन विश्वास यात्रा के क्रम में समस्तीपुर से दरभंगा पहुंचे राजद नेता व बिहार विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। लगभग 5 घंटा विलंब से पहुंचे राजद नेता श्री यादव के लिए आयोजित मुख्य समारोह डीएमसीएच मैदान, कर्पूरी चौक पर लोग इंतजार करते नजर आए। जैसे ही उनका काफिला कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा, नारों से सम्पूर्ण वातावरण गुंजायमान होने लगा। इससे पहले हनुमाननगर, विशनपुर, डीहलाही, तारालाही, एकमी घाट, लोहिया चौक आदि पर लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए राजद नेता ने छोटे-छोटे संबोधन किए। डीएमसीएच मैदान में तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में अगर महागठबंधन की सरकार यदि बनती है, तो 10 लाख नौकरी का वादा जरूर पूरा होगा। उन्होंने कहा कि यदि नीतीश चाचा पल्टी नहीं मारते, तो जिस प्रकार 5 लाख लोगों को नौकरी दी गई, बांकी लोगों को भी नौकरी दे दी गई होती। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जब मैं 10 लाख नौकरी देने की घोषणा किया था, तो मुख्यमंत्री और उनके लोग मेरा मजाक उड़ाते थे, लेकिन उपमुख्यमंत्री बनने के बाद 17 महीने में ही मैंने 5 लाख लोगों को नौकरी देकर यह साबित कर दिया कि मैं जो कहता हूं उसे पूरा भी करता हूं। लगभग 15 मिनट के छोटे संबोधन में महागठबंधन के घटक दलों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि हम सभी लोगों को मिलकर साम्प्रदायिक शक्तियों से डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने उपस्थित समुदाय से 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में पहुंचेन की अपील की। इस मौके पर पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, ललित कुमार यादव, आलोक कुमार मेहता, समीर महासेठ, भोला यादव, उमेश राय, डॉ. कुमार गौरव, सीपीएम के श्याम भारती, दिलीप भगत, भाकपा माले जिला सचिव वैद्यनाथ यादव सहित कांग्रेस व भाकपा के भी नेता मौजूद थे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *