ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने विश्वविद्यालय परिसर में एनएसएस कोषांग के तत्वावधान में आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से लोगों को शपथ दिलाया तथा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाते हुए परिसर से विदा किया। कुलपति ने स्वयंसेवकों से कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए वे स्वयं अपना मतदान अवश्य करें तथा समाज में आमलोगों को भी अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम में कुलसचिव डा अजय कुमार पंडित, कुलानुशासक प्रो अजय नाथ झा, परीक्षा नियंत्रक डा विनोद कुमार ओझा, उप परीक्षा नियंत्रक डा इंसान अली, प्रेस एवं मीडिया प्रभारी डा आर एन चौरसिया, एनएसएस पदाधिकारी डा सुबोध यादव, डा सुनीता कुमारी, डा सगुफ्ता खानम, डा रश्मि कुमारी, डा अमित कुमार सिन्हा, डा शिवनारायण राय, डा जोहा सिद्दीकी, डा गुंजन कुमारी, डा ज्वाला चौधरी, प्रशांत कुमार झा, विशाल कुमार तथा अमित कुमार झा सहित 150 से अधिक व्यक्ति शामिल हुए।
एनएसएस समन्वयक द्वय डा विनोद बैठा तथा डा आनंद प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में निकाली मतदाता जागरूकता रैली मिथिला विश्वविद्यालय, संस्कृत विश्वविद्यालय, नरगौना परिसर, आयकर चौक, कटहलबाड़ी, बाघमोर आदि स्थल होते हुए “सारे काम छोड़ दो- सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान- फिर जलपान, वोट है बड़ा अनमोल- कभी न करना इसका मोल, उम्र 18 पूरी है- मतदान करना जरूरी है” आदि प्रेरक नारा लगाते हुए हाथों में जागरूकता संबंधी बैनर, तख्ती तथा पोस्टर आदि के साथ गुजरे।
इस अवसर पर आयोजित नारा लेखन प्रतियोगिता में महात्मा गांधी कॉलेज की रंजना ठाकुर- प्रथम, मारवाड़ी कॉलेज की अनुकृति- द्वितीय तथा मारवाड़ी कॉलेज की नंदनी कुमारी एवं खुशबू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जबकि पेंटिंग प्रतियोगिता में डॉ एपीजे अब्दुल कलाम डब्ल्यूआईटी की अंशिका नंदिनी- प्रथम, आकांक्षा कुमारी एवं स्वाति सुमन- द्वितीय तथा पायल कुमारी एवं अंशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम समन्वयक डा विनोद बैठा ने बताया कि इन सफल प्रतिभागियों को रैंकिंग प्रमाण पत्र तथा अन्य स्वयंसेवकों को भी सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
रैली के समापन के उपरांत विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित सभा में स्वयंसेवकों को साइबर अपराध के डीएसपी तथा अन्य साइबर थाना के कर्मियों ने साइबर अपराध से होने वाले नुकसान तथा उसे रोकने के उपायों पर विस्तार से जानकारी दी। वहीं डॉ कामेश्वर पासवान, डॉ आर एन चौरसिया आदि ने छात्रों को संबोधित करते हुए मतदान के महत्व को रेखांकित किया, जबकि धनबाद ज्ञापन डॉ विनोद बैठने किया।