दरभंगा बहेड़ी प्रखंड की पघारी पंचायत के सनखेरहा गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) में फर्जीवाड़ा करने की शिकायत को लेकर सीताराम साह ने डीएम, डीडीसी व बीडीओ को आवेदन देकर शिकायत की है। बता दें कि उक्त गांव के सीताराम साह ने शिकायत पत्र में उल्लेख किया है कि इसी गांव के स्व मंगनी साहु के पुत्र अमीरी साहु व रामगुलाम साहु को वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत लाभुक के रूप में चयन किया गया था।
अमीरी साहु ने तीन किस्तों में 1.20 लाख रुपए व रामगुलाम साहु ने दो किश्तों में 80 हजार रुपए स्वयं अथवा पत्नी के बदले अपनी मां भालसरी देवी को बार बार दूसरे लोगों के घरों के साथ दिखलाकर अवैध रूप से ग्रामीण आवास सहायक व बिचौलिये के सहयोग से जीओ टैग करवाकर कुल दो लाख रुपए की निकासी कर ली है। जबकि भालेश्वरी देवी को भी पूर्व में इन्दिरा आवास योजना का लाभ मिल चुका है। साक्ष्य के रूप में बेनीफिसरी डिटेल भी आवेदक ने जमा किया है। इस संबंध में पूछने पर बीडीओ शिल्पी कुमारी ने बताया कि कार्यालय कर्मी से जानकारी प्राप्त करने पर बताएंगे। जबकि आवेदक ने 9 दिन पूर्व ही आवेदन पत्र कार्यालय में रिसीव करवा रखा है। डीडीसी ने अपना सरकारी मोबाइल फोन पर कॉल नहीं उठा सके।