संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन संगठनों की ओर से 16 फरवरी को औद्योगिक हड़ताल एवं ग्रामीण भारत बंद का आह्वान है। सीपीएम समेत सभी वाम दलों के कार्यकर्ता व नेता इसके सफल आयोजन के लिए पूरे राज्य में तैयारी कर रहे हैं।

ये बातें सीपीएम राज्य सचिव ललन चौधरी ने पूरे राज्य का भ्रमण कर दरभंगा लौटने के बाद गुरुवार को बयान जारी कर कही। उन्होंने कहा 16 फरवरी को संयुक्त किसान मोर्चा एवं ट्रेड यूनियन संगठनों की ओर से राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल एवं ग्रामीण भारत बंद में सीपीएम समेत वाम दलों के कार्यकर्ता-नेता सड़क पर उतरकर मोदी सरकार की किसान-मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ लोकतंत्र, संविधान व धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए मार्च करेंगे। मैट्रिक परीक्षार्थियों को ग्रामीण भारत बंद से अलग रखा गया है। कहा कि उन्हें किसी तरह की कठिनाई नहीं होने दी जाएगी।